logo-image

Indian Bank PO admit card 2018: जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी प्रारंभिक परीक्षा 6 अक्टूबर 2018 से आयोजित कराई जाएगी.

Updated on: 27 Sep 2018, 01:24 PM

नई दिल्ली:

इंडियन बैंक (indian bank) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन अभ्यार्थियों ने पीओं पद के लिए आवेदन किया था. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी प्रारंभिक परीक्षा 6 अक्टूबर 2018 से आयोजित कराई जाएगी. पीओ के पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को पहले ऑनलाइन एक्जाम देना होगा.

इंडियन बैंक पीओ ऑनलाइन परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा 6 अक्टूबर 2018 को होगी. प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट 17 अक्टूबर 2018 तक जारी कर दिया जाएगा.

और पढ़ें: UPSSSC: परीक्षा में धांधली रोकने के लिए इंटरव्यू पैटर्न में हुए बदलाव, यहां पढ़ें

इसमें प्रारंभिक परीक्षा और फिर मेंस परीक्षा शामिल होगी. इसमें चयनित छात्रों का पर्सनल इंटरव्यू के बाद सेलेक्ट किया जाएगा.

मेन ऑनलाइन परीक्षा के कॉल लेटर 22 अक्टूबर 2018 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं. इंडियन बैंक पीओ मेन ऑनलाइन परीक्षा 4 नवंबर 2018 को होगी.

बता दें कि इंडियन बैंक नें प्रोबेशनरी ऑफिसर के 417 पदों के लिए आवेदन मांगे थे.