logo-image

अगर आपको सरकारी नौकरी का इंतजार है तो बिना देरी किए करें यहां आवेदन

अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरियों के इंतजार में है तो जाइये तैयार, क्योंकि देशभर के कई सरकारी संस्थानों में टीचर से लेकर मैनेजर तक सैकड़ों पद आपका इंतजार कर रहे हैं.

Updated on: 09 Jul 2019, 01:41 PM

नई दिल्ली:

अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरियों के इंतजार में हैं तो जाइये तैयार, क्योंकि देशभर के कई सरकारी संस्थानों में टीचर से लेकर मैनेजर तक सैकड़ों पद आपका इंतजार कर रहे हैं. इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए लगातार News State पढ़ते रहें. साथ ही News State पर सरकारी से लेकर प्राइवेट नौकरियों के बारे में जानकारी दी जाती रही हैं.

यह भी पढ़ेंः Monsoon Updates: राजधानी दिल्ली में छाए बादल, कई जगह हुई बूंदाबांदी, लोगों को गर्मी से मिली राहत

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत कुल 1,186 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार ऑफशियल वेबसाइट पर upsssc.gov.in पर जाकर पूरी नोटिफिकेशन पढ़कर एप्‍लाई कर सकते हैं.

एटोमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी (AEES) में पीआरटी, टीजीटी और लाइब्रेरी के पद पर नियुक्‍तियां की जाएंगी. इच्‍छुक और योग्‍य अभ्‍यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियिल वेबसाइट aees.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई है. यहां पीजीटी हिंदी और पीजीटी भौतिकी के लिए जगह है.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक हंगामा, सिद्धारमैया बोले- बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करें स्पीकर

Bihar BPSC Civil Services ने अपने 65th combined prelims परीक्षा की ति‍थियां घोषित की हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) पटना परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई 2019 की तिथि घोषित की है. यहां आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2019 है. परीक्षा बिहार के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा बहुविकल्‍पीय होगी और MCQ आधारित परीक्षा होगी. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी खाली पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर के 263 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. डीयू (DU) जल्‍द ही इस संबंध में पूरी जानकारी ऑफशियिल वेबसाइट du.ac.in पर अपलोड करेगा. फिलहाल आप यहां डीयू की अन्य रिक्तियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः हवस का 'जिवाणु', 35 बच्चों और 40 पुरुषों को अब तक बना चुका है अपना शिकार 

सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में मैनेजर के पदों पर आवेदन का ये सही मौका है. आप ऑफिशियल वेबसाइट celindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि कुल 75 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों को 55 प्रतशित अंकों के साथ एमबीए पास होना चाहिए. इसके अलावा इस फील्‍ड में 18 साल का अनुभव होना चाहिए.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सामाजिक सुरक्षा सहायक (SSA) के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2,189 रिक्तियां भरी जानी हैं. ऑफिशियिल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर इसकी पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं. वहीं, जो उम्‍मीदवार इस पोस्‍ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें तीन फेज की परीक्षा देनी होगी.