logo-image

भारतीय सेना में नौकरी के लिए युवाओं को सुनहरा अवसर, भर्ती रैली में शामिल होने के लिए ऐसे करें आवेदन

रैली में भाग लेने के लिये अभ्यर्थी www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर 20 मार्च 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Updated on: 05 Mar 2020, 02:24 PM

रांची:

झारखंड के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर आया है. भारतीय सेना में काम करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है. झारखंड के युवाओं को सेना में भर्ती कराने के लिए भारतीय सेना द्वारा 5 अप्रैल 2020 से 18 अप्रैल 2020 तक रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आर्मी रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली में झारखंड के सभी जिलों के पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. रैली में भाग लेने के लिये अभ्यर्थी www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर 20 मार्च 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Haryana Board Exam 2020: परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले Whats app पर आता है प्रश्न पत्र, फिर 3 घंटे तक चलता है खेल

21 मार्च से 4 अप्रैल 2020 तक आएंगे प्रवेश पत्र

21 मार्च से 4 अप्रैल 2020 तक रजिस्टर्ड मेल आईडी पर विभाग द्वारा प्रवेश पत्र भेजा जाएगा, जिसमें रैली में उपस्थित होने संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी. बता दें कि भारतीय सेना द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह के सीधी भर्ती का कार्यक्रम चलाया जाता है. इसमें वैसे अभ्यर्थी जो देश के लिए भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं, उन्हें इस माध्यम से एक बड़ा और सीधा अवसर प्राप्त होता है.