logo-image

BPSC Result हुए जारी, संजीव कुमार सज्जन ने किया टॉप

बिहार लोक सेवा आयोग के 56वीं से 59वीं संयुक्त परीक्षा में संजीव कुमार सज्जन ने टॉप किया है। इन्हें प्रशासनिक सेवा में जगह मिली है।

Updated on: 19 Aug 2018, 07:36 AM

नई दिल्ली:

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Result) के 56वीं से 59वीं संयुक्त परीक्षा में संजीव कुमार सज्जन ने टॉप किया है। इन्हें प्रशासनिक सेवा में जगह मिली है। वहीं दूसरे स्थान पर दरभंगा की शाकंभरी चंदन रहीं। उन्हें सब रजिस्ट्रार में चयनित किया गया है। तीसरे स्थान पर अमित कुमार जबकि चौथे स्थान पर कुंदन कुमार और पांचवे स्थान पर राकेश कुमार हैं। BPSC ने 19 अगस्त रविवार को परीक्षा के रिजल्ट जारी किए है। रिजल्ट बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है- http://bpsc.bih.nic.in/

बता दें कि BPSC ने फाइनल रिजल्ट देने में चार साल से ज्यादा का समय लगा दिया। इस परीक्षा के लिए 2014 में विज्ञापन निकाला गया था। अब 2018 में जाकर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। वहीं आयोग 60वीं से 62 वीं की मुख्य परीक्षा ले चुका है, जिसका रिजल्ट आना बाकी है।

BPSC की चार सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा होती है। इस बार बिहार पुलिस सेवा के लिए 121 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें अमित कुमार ने टॉप किया है। इसके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा की बात करें तो संजीव कुमार सज्जन ने टॉप किया है।

यह भी देखें- यूपी में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 68500 सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी,आवेदन करने की तारीख यहां देखें

वहीं अन्य विभागों की बात करें तो बिहार वित्त सेवा में संतोष कुमार ने टॉप किया है। डीएसपी विजिलेंस में अरुणोदय पांडेय सबसे ऊपर रहे।