logo-image

Police job: 12वीं के बाद आप कैसे बन सकते हैं Police वाले, जानें यहां

कई अभ्यार्थी 12वीं की पढ़ाई के बाद पुलिस विभाग में नौकरी तो चाहते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में उन्हें अपने सवालों का जवाब नहीं मिलता.

Updated on: 20 Nov 2018, 12:04 PM

नई दिल्ली:

12वीं के बाद अगर आप भी पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए भी महत्वपूर्ण हो सकता है. कई अभ्यार्थी 12वीं की पढ़ाई के बाद पुलिस विभाग में नौकरी तो चाहते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में उन्हें अपने सवालों का जवाब नहीं मिलता. इसलिए आज हमारा ये लेख पुलिस विभाग में नौकरी चाहने वालों के लिए खास है जिसमें उन्हें इस विषय से सम्बंधित पूरी जानकारी दी जाएगी.

पुलिस विभाग में एक अच्छी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना आवश्यक है. लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं कि 12वीं कक्षा पास कर चुके अभ्यार्थियों के लिए इसमें जगह नहीं.

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh Police Recruitment: 49,568 सिपाहियों की शुरू हो रही है भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

12वीं के बाद पुलिस में नौकरी पाने के लिए आवश्यक योग्यता(Eligibility to get job in police after 12th)

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयू 18 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकत्म आयु अलग-अलग पद के अनुसार होती है.
  • हाइट कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए. इसमें आरक्षित उम्मीदवार को कुछ छूट दी गई है.
  • आपको बतादें कि पदों के लिए कुछ अन्य जानकारियां विज्ञापन में प्रकाशित भर्ती सूचना में दी जाती है.

पुलिस विभाग में 12वीं के बाद सिर्फ कांस्टेबल नहीं और भी पदों पर कर सकते हैं आवेदन

अधिकतर अभ्यार्थियों को लगता है कि पुलिस विभाग में 12वीं के बाद सिर्फ कांस्टेबल की ही नौकरी मिल सकती है. लेकिन हम आपको बतादें कि 12वीं कक्षा पास उम्मीदवारों को पुलिस विभाग में कई अन्य पद भी मिल सकते हैं. 12वीं क्लास बाद पुलिस विभाग में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, पीएसआई और एसआई आदि पद भी प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि पीएसआई और एसआई पदों के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है लेकिन कुछ-कुछ भर्तियों में शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगा जाता है. समय के साथ किसी भी नए बदलाव की जानकारी के लिए आप उक्त राज्य के पुलिस विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है.