logo-image

MCL requirement 2018: इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्दी करें मौका हाथ से निकल न जाए

जूनियर ओवरमैन किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा के साथ ओवरमैन कॉम्पीटेंसी का DGMS द्वारा जारी वैलिड सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Updated on: 08 Sep 2018, 07:35 PM

नई दिल्ली:

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने माइनिंग सिरदार एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार MCL के ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mahanadicoal.in पर जाकर 8 सितंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

कुल पदों का विवरण

जूनियर ओवरमैन- 160 

माइनिंग सिरदार- 199 

डिप्टी सर्वेयर- 18 

स्टाफ नर्स (ट्रेनी)- 78 

ऑडियोमेट्री टेक्निशियन-

टेक्निशियन (डेंटल) ट्रेनी-

टेक्निशियन (डायटीशियन) ट्रेनी- 2 

टेक्निशियन (पैथोलॉजीकल) ट्रेनी- 6

टेक्निशियन (रेडियोग्राफर) ट्रेनी- 1

ये भी देखें: GPSSB Recruitment 2018: मुख्य सेविका पद के लिए निकली 275 वेकेंसी, ऐसे करें आवेदन

शैक्षणिक योग्यता

जूनियर ओवरमैन  किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा के साथ ओवरमैन कॉम्पीटेंसी का DGMS द्वारा जारी वैलिड सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आवेदन की अंतिम तारीख

8 सितंबर 2018 तक