logo-image

वेटर की सरकारी नौकरी के लिए 13 पदों पर भरे गए 7000 फॉर्म, ज्यादातर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट शामिल

इस मामले में राज्य की विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमला बोल रही हैं, तो वहीं महाराष्ट्र सरकार अपना बचाव करने में जुटी हुई है.

Updated on: 23 Jan 2019, 09:47 AM

मुंबई:

देश में बढ़ती बेरोजगारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र सरकार में निकली 13 वेटर की वैकेंसी के लिए 7 हजार लोगों ने फॉर्म भरा है. चौंकाने वाली बात ये है कि महाराष्ट्र सरकार में निकली इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता चौथी पास होनी अनिवार्य थी, जबकि इस जॉब के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लोगों ने भी आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें- रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के लिए निकली वैकेंसी, इन खास नियम और शर्तों को ध्यान में रखकर करना होगा आवेदन

इस मामले में राज्य की विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमला बोल रही हैं, तो वहीं महाराष्ट्र सरकार अपना बचाव करने में जुटी हुई है. सरकार का कहना है कि बीजेपी के शासन में पिछली पार्टी की तुलना में बेरोजगारी में गिरावट हुई है.

ये भी पढ़ें- 23 जनवरी का इतिहास: भारत के लिए काफी अहम है आज का दिन, बदल गए थे राजनीति के मायने

बता दें कि 13 वेटर के लिए निकली वैकेंसी के लिए भरे गए 7 हजार फॉर्म में से ज्यादातर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों द्वारा भरे गए हैं. आंकड़ों ने राज्य की फणनवीस सरकार पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब देना काफी मुश्किल है.