मुंबई:
साल 2018 में अभिनेता-रैपर चैतन्य शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध चुकीं अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी शादी के बाद अपना पहला वेलेंटाइन डे मना रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके लिए पांच साल पागलपन से भरे रहे हैं.
इस बारे में श्वेता ने बताया, 'मैंने बाहर जाने और रोलर-कोस्टर (झूला) के लिए कहा और वो मुझे बाहर ले गए और मेरे उतरने तक वो इंतजार करते रहे.'
ये भी पढ़ें: मुश्किल में फंसे अर्जुन रामपाल, 1 करोड़ का लोन नहीं चुकाने पर दर्ज हुआ केस
'मेहंदी सर्कस' से तमिल फिल्म-उद्योग में कदम रख रहीं अभिनेत्री ने कहा, 'और उस पागलपन के पांच वर्ष पूरे हो गए. ये हमारे रिश्ते के बारे में सबसे अच्छा है. मैं खुद से ज्यादा उनके साथ हूं.'
एक सूत्र ने उनके वेलेंटाइन डे मनाएं जाने के बारे में कहा, 'इस जोड़े ने काम करने की योजना बनाई है, जिसके बाद वे अपने पसंदीदा रेस्तरां में खाना खाएंगे और घर पर एक साथ नया शो देखेंगे.'
View this post on InstagramLove is wearing matching colours 😁😍 right Chaitnya Sharma? #RebeccaDewan
श्वेता ने 'मसान', 'हरामखोर' और 'तृष्णा' जैसी फिल्मों में काम किया है.