logo-image

जम्मू-कश्मीर: यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रगान बजने पर बैठे रहे स्टूडेंट्स, वीडियो हुआ वायरल

गौरतलब है कि पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि, राष्ट्रगान का अपमान करने वालों पर कार्रवाई भी हुई है।

Updated on: 05 Jul 2018, 11:39 AM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय गान बजाया गया, लेकिन इस दौरान कई स्टूडेट्स अपनी कुर्सियों पर बैठे रहे।

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो 4 जुलाई का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: खराब मौसम के कारण फिर रुकी अमरनाथ यात्रा 

इसमें साफ देखा जा सकता है कि सेरेमनी के दौरान जब राष्ट्रीय गान बज रहा था, तब ज्यादातर बच्चे खड़े हो गए, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स अपनी सीट से नहीं उठे। इस घटना से संबंधित और जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर महीने में भी ऐसी ही घटना हुई थी। राजौरी में बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी में दो स्टू़डेंट्स को राष्ट्रीय गान का अपमान करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

वहीं, इस साल के मार्च महीने में केरल के कोच्चि में राष्ट्रगान का अनादर करने पर स्‍टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के नेता बताए जाने वाले बीए थर्ड ईयर के छात्र को सस्पेंड कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: बुराड़ी: नया खुलासा, 10 दिन से परिवार कर रहा था 'सुसाइड' की तैयारी!