logo-image

ताजा बर्फबारी, भूस्खलनों के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

बनिहाल सेक्टर में राजमार्ग पर एक फुट से अधिक ताजा बर्फ जमा हो गई है

Updated on: 21 Feb 2019, 11:15 AM

जम्मू:

बनिहाल सेक्टर में ताजा बर्फबारी और रामसो-रामबन सेक्टर में हुए कई भूस्खलनों के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिसके कारण गुरुवार को राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘बनिहाल सेक्टर में राजमार्ग पर एक फुट से अधिक ताजा बर्फ जमा हो गई है. रामसू-रामबन सेक्टर में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण कई भूस्खलन हुए हैं.’कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग दोनों में 300 किलोमीटर के हिस्से में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हो रही है.

यातायात विभाग ने कहा, "राजमार्ग पर आज किसी भी वाहन के आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी. मौसम में सुधार के तुरंत बाद हिमपात और भूस्खलन का मलबा हटाने का काम शुरू किया जाएगा." अधिकारी ने कहा कि राजमार्ग पर फंसे सभी वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा कर दिया गया है. घाटी में भूस्खलन और बर्फबारी के कारण 6 फरवरी से 12 फरवरी तक राजमार्ग बंद रहा था.