logo-image

जम्मू-कश्मीर: NIA ने टेरर फंडिंग मामले में अलगाववादी समर्थक के घर की छापेमारी

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने नौहट्टा इलाके में अलगाववादी समर्थक एजाज अहमद हक्काक के घर छापेमारी की.

Updated on: 02 Oct 2018, 12:40 PM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने नौहट्टा इलाके में अलगाववादी समर्थक एजाज अहमद हक्काक के घर छापेमारी की. टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने अजाज के घर छापेमारी की. पिछले कुछ महीने में जांच एजेंसियों ने अलगाववादी नेताओं के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. इस मामले में जांच एजेंसियां कई अलगाववादी नेताओं से पूछताछ कर चुकी है. आज सुबह स्थानीय पुलिस के साथ जांच एजेंसी के अधिकारी अजाज़ के घर पहुंचे और छापेमारी की.

बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने  पिछले महीने कश्मीरी कारोबारी जहूर अहमद शाह वटाली को टेरर फंडिंग के मामले में जमानत दे दी थी. जहूर 17 अगस्त 2017 को गिरफ्तार किया गया था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कश्मीर में कथित टेरर फंडिंग के मामले में पाकिस्तानी आतंकवादियों हाफिज सईद, सैयद सलाहुद्दीन, सात कश्मीरी अलगाववादी नेताओं और अन्य के खिलाफ 18 जनवरी को आरोपपत्र दायर किया था.