logo-image

महबूूबा मुफ्ती का पाकिस्तान को दो टूक-बंद करो आतंकवाद का समर्थन

महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान से दो टूक कहा है कि वह राज्य में आतंकवाद को भड़काना बंद करे।

Updated on: 04 Apr 2017, 07:18 PM

नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान से दो टूक कहा है कि वह राज्य में आतंकवाद को भड़काना बंद करे और यहां शांति लौटने दे। दूरु में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महबूबा ने पाकिस्तान से कहा, 'आतंकवाद को आश्रय देना बंद करें और जम्मू एवं कश्मीर में शांति बहाल होने दें।' 

इसे भी पढ़ें: टूट सकता है लश्कर-ए-तैयबा, हाफिज सईद और लखवी के बीच छिड़ी जंग

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में बेरोजगारी युवाओं की मुख्य समस्या है। उन्होंने कहा, 'बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती है और हम इससे प्रभावी तरीके से निपटेंगे।'

महबूबा अनंतनाग सीट पर लोकसभा के उपचुनाव में अपनी पार्टी पीडीपी के उम्मीदवार तसद्दुक हुसैन सईद के समर्थन में कैंपेन कर रही थी। उनका मुकाबला मुख्य रूप से कांग्रेस उम्मीदवार जी. ए. मीर से है, जिन्हें राज्य में विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस का भी समर्थन प्राप्त है।

इसे भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीज़फायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही है जवाब

महबूबा ने कहा 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान के दौरे से नई दिल्ली और इस्लामाबाद के रिश्तों में सुधार हुआ है। महबूबा ने कहा,'लाहौर में नवाज शऱीफ से पीएम मोदी की मुलाकात से कुछ आशाएं बढ़ी थी लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण पठानकोट आतंकी हमला हो गया।'

इसे भी पढ़ें: रोहंगिया घुसपैठियों पर मोदी सरकार सख्त, गृह मंत्रालय पहचान कर देश से निकालेगा

इससे पहले सोमवार को मुफ्ती ने सुरक्षा बलों पर पथराव का मामले पर बोला था। उन्होंने कहा था कि घाटी में सुरक्षा बलों पर पथराव करने वाले युवक हताशा में हैं और उनकी समस्याएं समझने के लिए संवाद की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: IPL 10: ये हैं 8 टीमों के कप्तानों का रिकॉर्ड

IANS इनपट के साथ