logo-image

Live: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के एक समूह के बीच गोलीबारी चल रही है। एएनआई के मुताबिक इस वक्त बटपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ चल रही है।

Updated on: 19 Jul 2018, 07:40 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के एक समूह के बीच गोलीबारी चल रही है। एएनआई के मुताबिक इस वक्त बटपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ चल रही है।

मुठभेड़ में एक आतंकवादी के ढेर होने की सूचना है। 

बता दे जम्मू-कश्मीर के हंडवारा जिले में पुलिस और सेना के जॉइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से सुरक्षाबलों पर भारी फायरिंग शुरू कर दी है। गुरूवार दोपहर से चल रहे इस सर्च ऑपरेशन में जिले के बटपोरा इलाके में छिपे आतंकियों के निकट पहुंचने पर उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दिया।

बता दें कि आज इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया है। जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हालांकि इस हमले में अभी किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

इससे पहले 13 जुलाई को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिल पर भी हमला बोला था जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बल के दो जवानों की मौत हो गई थी। आतंकी फायरिंग कर फरार हो गए थे।

गौरतलब है कि रमजान खत्म होने के बाद सेना ने घाटी में ऑपरेशन ऑलाउट को फिर से तेज कर दिया है जिससे बौखलाए आतंकी आए दिन सुरक्षबलों पर हमला कर रहे हैं और उन्हें निशाना बना रहे हैं।