logo-image

जम्मू-कश्मीर: AK-47 राइफल के साथ लापता पुलिस अधिकारी हिज्बुल में शामिल

जम्मू-कश्मीर के पुलवाजा जिले में विशेष पुलिस बल (एसपीओ) का एक अधिकारी एके-47 राइफल के साथ लापता है।

Updated on: 27 Jun 2018, 05:07 PM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में पंपोर पुलिस थाने से एके-47 राइफल के साथ गायब होने वाला विशेष पुलिस बल (एसपीओ) का एक अधिकारी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन में शामिल हो गया है। 

हिजबुल के प्रवक्ता बुरहान-उद्दीन ने स्थानीय समाचार एजेंसी को बताया कि इरफान अहमद डार समूह में भर्ती हो गया है। 

प्रवक्ता ने कहा, 'पुलवामा जिले के नेहामा काकापोरा का रहने वाला एपीओ अहमद डार जो अपनी राइफल लेकर फरार हो गया था, वह हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया है।'

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि डार मंगलवार को पंपोर पुलिस थाने से एके-47 के साथ लापता हो गया था। डार को ढूंढ़ने के लिए खोज अभियान भी शुरू किया गया था।

बता दें कि 14 जून को 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवान औरंगजेब को आतंकियों ने अगवा कर लिया था

राजौरी जिले की ओर जाते हुए आतंकवादियों ने औरंगजेब के वाहन को कालामपोरा क्षेत्र में रोक लिया और जवान का अपहरण कर लिया था

ईद का त्यौहार मनाने के लिए  शोपियां जाते समय आतंकवादियों ने उनका रास्ता रोक लिया था। 15 जून को कश्मीर के पुलवामा में औरंगजेब की निर्मम हत्या कर दी गई थी।

और पढ़ें: औरंगजेब की हत्या से पहले का वीडियो आया सामने, आतंकियों ने पूछे ये सवाल

(इनपुट- आईएएनएस)