logo-image

जम्मू-कश्मीर: बारामुला में आतंकियों की तलाशी के लिए सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के बारामुला के पट्टन में सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

Updated on: 17 Dec 2017, 01:12 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के बारामुला के पट्टन में सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों ने उत्तर कश्मीर के बारामुला में आतंकियों के छुपे होन की गुप्त सूचना मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की।

आपको बता दें कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में 11 दिसंबर को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया था। 30 नवंबर को उत्तरी कश्मीर के बारामूला के सोपोर इलाके में सागीपोरा गांव में एक मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत हो गई थी।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने इस वर्ष अब तक 200 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है। यह वर्ष 2010 के बाद से एक वर्ष में मारे जाने वाले आतंकवादियों की सबसे बड़ी संख्या है। सुरक्षा बलों ने वर्ष 2010 में 270 आतंकियों को मार गिराया था जबकि पिछले साल 167 आतंकवादी मारे गए थे।

और पढ़ें: जाधव की पत्नी-मां केे वीजा को पाकिस्तान सरकार ने किया मंजूर