logo-image

जम्मू-कश्मीर: उरी सेक्टर में BAT की बड़ी साजिश नाकाम, सेना ने मार गिराये 2 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को रविवार तड़के ढेर कर दिया। आतंकी पाकिस्तान से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे।

Updated on: 05 Nov 2017, 01:32 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को सेना ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, 'सेना ने उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए आतंकवादियों को मार गिराया।'

जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एस पी वैद्य ने बड़ी साजिश नाकाम करने की बात कही है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'BAT की नापाक हरकत को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विफल कर दिया। उरी के दुल्नाजा में दो आतंकी ढेर। हमारे तरफ कोई नुकसान नहीं हुआ है। संभवत: बड़ी घटना टल गई।'

आपको बता दें कि पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने में मदद करती रही है।

जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर अक्सर भारत में दाखिल करने की कोशिश करते रहे हैं। हालांकि मुस्तैद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों को नाकामयाब किया है।

और पढ़ें: PM को राहुल की नसीहत, कहा- दाम बांधो, काम दो, वर्ना खाली करो सिंहासन