logo-image

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम और पुलवामा में चले सेना के एनकाउंटर में एक जवान शहीद, तीन आतंकी ढेर

सूत्रों के अनुसार 2 से 3 आतंकियों के एक घर में छिपे होने की खबर है.

Updated on: 27 Nov 2018, 11:33 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के कुलगम जिले के रेडवानी गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार 2 से 3 आतंकियों के एक घर में छिपे होने की खबर है. इस बीच दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है. बताया जा रहा है कि जिले के रेडवानी गांव के एक घर में कुछ आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF)ने मिलकर पूरी रात साझा तलाशी अभियान चलाया था.

वहीं पुलवामा जिले के त्राल इलाके के हाफू गांव में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जहां भारतीय सेना के जवाबी हमले में एक आतंकी ढेर हो गया और राष्ट्रीय रायफल(RR) का एक जवान शहीद हो गया व सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं. सेना मारे गए आतंकियों की पहचान कर रही है.