logo-image

जम्मू कश्मीर: सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना की कथित गोलीबारी में एक नागरिक की मौत

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के एक अभियान के दौरान कथित रूप से चली गोली से एक नागरिक की मौत हो गयी।

Updated on: 17 Dec 2017, 11:35 AM

श्रीनगर:

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के एक अभियान के दौरान कथित रूप से चली गोली से एक नागरिक की मौत हो गयी।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार कुपवाड़ा के थांडीपोरा इलाके में सैन्य अभियान के दौरान एक सैनिक द्वारा चलायी गयी गोली से आसिफ इकबाल घायल हो गया। इकबाल पेशे से ड्राइवर है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों की खुफिया सूचना पर सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया था।

अधिकारी ने बताया कि इकबाल को करालपोरा के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे डॉक्टरों ने श्रीनगर के अस्पताल में रेफर कर दिया। इकबाल की रास्ते में ही मृत्यु हो गयी।

उन्होंने कहा कि मामले के विस्तृत विवरण का इंतजार है। सैन्य अधिकारी इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें : 5,000 EVM को हैक करने की तैयारी में अहमदाबाद की आईटी कंपनी: हार्दिक