logo-image

जम्मू एवं कश्मीर : पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों पर दागे रॉकेट

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी में सुबह करीब 10.30 बजे द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

Updated on: 05 Feb 2019, 02:24 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित भारतीय चौकियों पर रॉकेट दागे. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी में सुबह करीब 10.30 बजे द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. प्रवक्ता ने कहा, "पाकिस्तानी सेना ने रॉकेट से हमला किया. हमारी ओर से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है."

यह भी पढ़ें- सेना के सम्मान में दिल्ली के आफताब ने कर दिया ऐसा काम, देश भर में हो रही है प्रशंसा


गौरतलब है इससे पहले फरवरी माह की शुरुआत में ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के राजपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और सेना के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. दोनों आतंकियों की पहचान अहमद बाबा और अनियत अहमद ज़िगर के रूप में की गई. दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के बताए जा रहे हैं. उनके पास से सेना ने एक एसएलआर(SLR) और एक पिस्टल भी बरामद की थी.