logo-image

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने एक बार फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मु-कश्मीर के रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आज सुबह करीब 8:15 बजे पाक ने फायरिंग शुरू कर दी.

Updated on: 15 Apr 2019, 10:54 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तान (Pakistan) लगातार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है. सीमापार से पाकिस्तान ने एक बार फिर फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आज सुबह करीब 8:15 बजे पाक ने फायरिंग शुरू कर दी. पाकिस्तान ने फायरिंग के साथ मोर्टार भी दागे. जिसके बाद भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राजौरी जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक दंपति घायल हो गए थे. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan) सैनिकों नेराजौरी के सुंदरबनी सेक्टर और जम्मू के अखनूर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी शुरू कर दी थी. अखनूर में पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार दागे तथा छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी थी. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी.