logo-image

जम्मू एवं कश्‍मीर: सेना के गश्‍ती दल पर हमला, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी ढेर

घटना उस वक्त हुई जब चौधरी बाग इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स गश्ती दल पर आतंकवादियों ने धावा बोल दिया. सूत्रों ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

Updated on: 08 Jan 2019, 03:59 PM

नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर में पुलवामा जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया. घटना उस वक्त हुई जब चौधरी बाग इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स गश्ती दल पर आतंकवादियों ने धावा बोल दिया. सूत्रों ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है. इस बीच हमले को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवाओं को सस्‍पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने गश्‍त पर निकले सुरक्षाबलों के एक दल पर हमला कर दिया. दोनों ओर से गोलीबारी के बाद आतंकवादी इलाके में छिप गए.

इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में सवर्णों के आरक्षण और नागरिकता विधेयक के जरिए मोदी सरकार खेलेगी 'हिंदू कार्ड'

मारा गया आतंकवादी का नाम इरफान अहमद राथर उर्फ वाजिद खान के रूप में हुई है जो पुलवामा के राजपोरा का रहने वाला है. इसका संबंध हिजबुल मुजाहिदीन से है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में ही शनिवार को आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हो गई थी.