श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को एक निजी ट्यूशन सेंटर में हुए रहस्यमयी विस्फोट में 28 छात्र घायल हो गए. विस्फोट की खबर फैलने के बाद नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प शुरू हो गई. पुलवामा जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि यहां घायल 17 छात्रों को लाया गया और इनमें से गंभीर रूप से घायल तीन छात्रों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर भेज दिया गया है.
11 अन्य छात्रों को पंपोरा शहर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और यहां से भी गंभीर रूप से घायल तीन छात्रों को श्रीनगर भेज दिया गया.
ट्यूशन-कम-कोचिंग सेंटर काकापोरा शहर के नारबल गांव में एक निजी स्कूल 'फलाए-ए-मिल्लत' में चलाया जा रहा था. शीतकालीन अवकाश के कारण इन दिनों कश्मीर घाटी में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'विस्फोट किस वजह से हुआ, इसके सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है.'
पहले यह रिपोर्ट आई थी कि यह विस्फोट उस समय हुआ, जब सेंटर का एक छात्र एक ग्रेनेड को उलट-पलट रहा था. लेकिन, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. विस्फोट की खबर के बाद नारबल गांव में सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच झड़प होने की खबर है.
RELATED TAG: Bomb Blast, Jammu Kashmir, Pulwama, Srinagar, Kashmir,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें