logo-image

रोचक तथ्‍यः पीएम नरेंद्र मोदी के सुनामी के बीच रिकॉर्ड बनाने से चूके राहुल गांधी

इस बार राहुल गांधी अमेठी में भले ही मुश्‍किलो ंमे घिरे हैं लेकिन केरल के वायनाड में वो नया कीर्तिमान स्‍थापित करने जा रहे हैं.

Updated on: 23 May 2019, 05:58 PM

नई दिल्‍ली:

1952 से लेकर 2014 तक के 16 चुनावों में सबसे ज्‍यादा वोटों से जीतने वाले नेता पिछले चुनाव से निकले. पीएम नरेंद्र मोदी की सुनामी ऐसी चली कि सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले टॉप टेन नेताओं की लिस्‍ट में 6 नेता 2014 के चुनाव में मिले. इन नेताओं में पीएम मोदी का नाम भी शामिल है, लेकिन वो शीर्ष पर नहीं हैं. इस बार राहुल गांधी अमेठी में भले ही मुश्‍किलो ंमे घिरे हैं लेकिन केरल के वायनाड में वो नया कीर्तिमान स्‍थापित करने से चूक गए. शाम 6ः00 बजे तक के रुझानों में राहुल गांधी वायनाड सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से करीब 4 लाख वोटों से आगे चल रहे थे. 

यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्‍य : करीब 65 साल में आधी सीटों पर आज तक नहीं चुनी गई एक भी महिला सांसद

देश में पहली बार 1952 में लोकसभा का गठन हुआ. पहले आम चुनावों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) 364 सीटों के साथ पहले लोकसभा चुनावों (General Election) के बाद सत्ता में आई. इसके बाद पिछले 67 सालों में 16 चुनाव हुए.

यह भी पढ़ेंः राेचक तथ्‍यः पहली लोकसभा में सबसे ज्‍यादा वोटों से जीतकर पहुंचने वाला सांसद कांग्रेसी नहीं था

अधिकतर बार कांग्रेस की ही सरकार रही. केंद्र की सत्‍ता पर 1977, 1989, 1996, 1999,1998 और 2014 में गैर कांग्रेसी पार्टियों का कब्‍जा रहा. 2014 के चुनाव में पहली बार बीजेपी पूर्ण बहुमत में आने के साथ कई रिकॉर्ड कायम किए. बीजेपी के अधकतर सांसद बहुत अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीते. अबतक के हुए चुनावों में सबसे ज्‍यादा वोटों से बीजेपी के पूर्व सांसद गोपीनाथ मुंडे की बेटी ने करीब सात लाख वोटों से चुनाव जीतकर शीर्ष स्‍थान पर हैं.

सर्वाधिक वोटों के अंतर से जीतने वाले टॉप 10 सांसद

रैंक वर्ष  सांसद का नाम  लोकसभा क्षेत्र राज्‍य  पार्टी वोटों का अंतर
1   2014* मुंडे प्रीतम  बीड  महाराष्‍ट्र  बीजेपी  696321 
2004  अनिल बसु  आरामबाग  पश्‍चिम बंगाल  CPM  592502
1991*  पीबीएन राव  नंदयाल  आंध्र प्रदेश  कांग्रेस  580297 
2014 नरेंद्र मोदी  वरोड़दरा  गुजरात  बीजेपी  570128 
2014  विजय कुमार सिंह  गाजियाबाद  उत्‍तर प्रदेश  बीजेपी  567260 
2014  सीआर पाटिल   नवसरी  गुजरात  बीजेपी  558116
2011*  YSJM रेड्डी  कड़ापा  आंध्र प्रदेश  YSRCP  545672 
2014  रामचरन बोहरा   जयपुर  राजस्‍थान  बीजेपी  539345
2014  दर्शना विक्रम  जसुरत   गुजरात  बीजेपी   533190
10  1989  रामिवलास पासवान  हाजीपर  बिहार  जदयू  504448