logo-image

ISL 5 : एफसी पुणे सिटी ने जीत के साथ खत्म किया सफर, आखिरी मैच में मुंबई सिटी एफसी को हराया

पहला हाफ मेजबान टीम के पक्ष में 1-0 से समाप्त हुआ. उसके लिए यह गोल आदिल ने सीजर कट पर गोल किया. इसके बाद दोनों टीमों ने खूब प्रयास किए लेकिन मुम्बई न तो बराबरी कर पाई और ना ही पुणे अपनी बढ़त को मजबूत कर पाई.

Updated on: 02 Mar 2019, 10:20 PM

पुणे:

आदिल खान और इयान ह्यूम द्वारा दोनों हाफ में किए गए एक-एक गोल की मदद से एफसी पुणे सिटी ने शनिवार को श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मैच में मुम्बई सिटी एफसी को 2-1 से हरा दिया. पुणे ने इस तरह जीत के साथ हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन का समापन किया. पुणे के लिए आदिल खान ने 18वें तथा इयान ह्यूम ने 84वें मिनट में गोल किए. मुम्बई का एकमात्र गोल इंजुरी टाइम में लुसियान गोइयान ने पेनाल्टी पर किया. पुणे की 18 मैचों में यह छठी जीत है. उसने इस जीत के साथ अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाकर छठा स्थान हासिल किया. दूसरी ओर, मुम्बई की 18 मैचों में यह छठी हार है. मुम्बई की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. सेमीफाइनल में उसका सामना एफसी गोवा से होना है. इस हार के बावजूद मुम्बई की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: आसान सा दिख रहा 237 का लक्ष्य रोहित शर्मा के आउट होते ही दिखने लगा था मुश्किल, फिर ऐसे पलट गई तस्वीर

पहला हाफ मेजबान टीम के पक्ष में 1-0 से समाप्त हुआ. उसके लिए यह गोल आदिल ने सीजर कट पर गोल किया. इसके बाद दोनों टीमों ने खूब प्रयास किए लेकिन मुम्बई न तो बराबरी कर पाई और ना ही पुणे अपनी बढ़त को मजबूत कर पाई. रोबिन और आदिल ने 45वें मिनट में पुणे के लिए एक और बेहतरीन मौका बनाया था लेकिन अमरिदर ने उसे नाकाम कर दिया. मैच के पहले हाफ में तीन पीले कार्ड दिखाए गए और तीनों कार्ड पुणे के खिलाड़ियों को दिखाए गए. प्लेऑफ में पहुंच चुकी मुम्बई की टीम ने दूसरे हाफ की शुरुआत में बदलाव करते हुए प्रांजल भूमजी को बाहर कर बिपिन सिंह को अंदर लिया. बिपिन ने आते ही पोस्ट पर एक जोरदार शॉट लिया लेकिन कमलजीत सावधान थे. मुम्बई ने 51वें मिनट में मिले कार्नर पर अच्छा मौका बनाया लेकिन लूसियन गोइयान का हेडर पोस्ट के ऊपर से निकल गया. 57वें मिनट में पुणे के मार्को स्टैनकोविक को पीला कार्ड मिला. 59वें मिनट में मुम्बई के अर्नाल्ड काफी करीब से गोल करने के चूक गए.

ये भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : मध्य प्रदेश ने सिक्किम को 50 रन हराया, रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने रेलवे को 3 विकेट से हराया

62वें मिनट में मेहमान टीम के कप्तान पाउलो माचाडो को पीला कार्ड मिला. 67वें मिनट में मुम्बई ने रफाएल बास्तोस को बाहर कर संजू प्रधान को अंदर किया. 73वें मिनट में रोहित और 76वें मिनट में सार्थक को पीला कार्ड मिला. मुम्बई ने 80वें मिनट में अंतिम बदलाव करते हुए रेनियर फर्नादिस को बाहर कर मिलन सिंह को अंदर लिया. लगातार प्रयास कर रहे दिग्गज इयान ह्यूम ने मोहम्मद यासिर की मदद से गोल करते हुए पुणे को 2-0 से आगे कर दिया. 86वें मिनट में मिलन सिंह को पीला कार्ड मिला और इसी मिनट में कमलजीत ने एक अच्छा बचाव करते हुए अपनी टीम की 2-0 की बढ़त को बनाए रखा. इसी बीच, सार्थक ने गोइयान को बॉक्स के अंदर गलत तरीके से टैकल किया और रेफरी ने पेनाल्टी दे दिया. इस पर गोल करते हुए गोइयान ने मुम्बई का खाता खोल दिया.