logo-image

रविचंद्रन अश्विन की बखिया उधेड़ने वाले नीतीश राणा ने जानें अपने प्रदर्शन पर क्‍या कहा

राणा ने बुधवार को यहां पंजाब के खिलाफ 34 गेंदों में 63 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

Updated on: 28 Mar 2019, 01:51 PM

कोलकाता:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 12) के 12वें संस्करण के पहले दो मैचों में दो अर्धशतक लगा चुके कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज नीतीश राणा का कहना है कि वह पूरे सीजन लागातार अच्छी बल्लेबाजी करना चाहते हैं. राणा ने बुधवार को यहां पंजाब के खिलाफ 34 गेंदों में 63 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

यह भी पढ़ेंः IPL 2019 RCB vs MI: युवराज सिंह ने कुछ किया ऐसा, जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बजी खतरे की घंटी

मैच के बाद राणा ने कहा, "पिछले कुछ सीजन में मैंने अच्छी शुरुआत की और फिर प्रतियोगिता के अंतिम मैचों में मेरी फॉर्म खराब हो गई. इसलिए इस बार मैं इस चीज पर काम करना चाहता हूं. मैं अपनी शानदार फॉर्म को टूर्नामेंट के अंत तक जारी रखना चाहता हूं. "

यह भी पढ़ेंः मैच का टर्निंग प्‍वाइंटः पंजाब की इस बड़ी भूल से मिला ऑल राउंडर आंद्रे रसेल को जीवनदान

राणा ने पंजाब के खिलाफ हुए मैच में रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी की और उन पर चार छक्के जड़े.  राणा ने कहा, "मैंने पहले से कोई योजना नहीं बनाई थी कि मैं अश्विन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाऊंगा. मैं पारी को बनाने का प्रयास कर रहा था. मैं हर गेंद को देखकर खेल रहा था और फिर मैंने सोचा कि गेंदबाज कोई भी हो मैं बड़े शॉट खेल सकता हूं. " कोलकाता का अगला मुकाबला दिल्ली से होगा.