नई दिल्ली:
आईपीएल 2018 की विजेता टीम के कप्तान धोनी चेन्नई को तीसरी बार खिताब दिलाने के बाद इन दिनों घर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
इस दौरान वे झारखंड के देवड़ी में स्थिति दुर्गा मंदिर में पहुंचे। उन्होंने वहां मां दुर्गा के दर्शन किए।
इस मंदिर के साथ धोनी का काफी पुराना रिश्ता रहा है। वह यहां स्कूल के दिनों से आते रहे हैं।
धोनी को मंदिर में देख उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ लग गई। सुरक्षा कारणों से धोनी को वहां से जल्द वापस लौटना पड़ा।
इस बार आईपीएल के सीजन 11 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 455 रन बनाए। इस बल्लेबाजी के बाद भारतीय फैन्स को उनसे इंग्लैंड दौरे पर अच्छे खेल की पूरी उम्मीद है।
और पढ़ेंः पिता के अंतिम संस्कार के बाद श्रीलंका टीम में वापिसी करेंगे धनंजय
RELATED TAG: Mahendra Singh Dhoni, Jharkhand,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें