logo-image

Exclusive: IPL Auction में 8.4 करोड़ में बिकने के बाद बोले वरुण चक्रवर्ती- आर अश्विन से सीखने को लेकर उत्सुक

News State Exclusive: तमिलनाडु के इस रहस्यमयी स्पिनर के पास गेंदबाजी में 7 तरह की वैरिएशन है. आर्किटेक्ट से क्रिकेटर बने वरुण चक्रवर्ती ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में करईकुड्डी कलई (Karaikudi Kaalai) की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.

Updated on: 20 Dec 2018, 11:47 AM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए मंगलवार को हुई नीलामी में युवा खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने सभी को हैरान करते हुए सबसे ज्यादा 8.4 करोड़ की कीमत के साथ अपना आईपीएल में डेब्यू किया. तमिलनाडु का यह मिस्ट्री स्पिनर 20 लाख की बेस प्राइस के साथ उतरा था लेकिन जयदेव उनादकट के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगा खिलाड़ी साबित हुआ. आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से बेस प्राइस से 42 गुना अधिक में खरीदे जाने पर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के पैर जमीन पर नहीं पड़ रहे हैं.

तमिलनाडु के इस रहस्यमयी स्पिनर के पास गेंदबाजी में 7 तरह की वैरिएशन है. आर्किटेक्ट से क्रिकेटर बने वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में करईकुड्डी कलई (Karaikudi Kaalai) की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान 4.05 की इकॉनमी के साथ 22 विकेट चटकाने के बाद उन्होंने सभी का ध्यान अपनी गेंदबाजी की ओर खींचा था.

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने न्यूज नेशन डिजिटल से एक्सलूसिव बात करते हुए कहा कि मंगलवार को आईपीएल के आगामी सीजन की हो रही नीलामी के वक्त घर पर अपने माता-पिता के साथ थे. उन्होंने बताया कि उस वक्त उनके दिमाग में एक ही बात थी कि काश कोई टीम उन्हें उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में ही खरीद ले.

और पढ़ें: IPL Auction में चमके आर्किटेक्ट से क्रिकेटर बने वरुण, इस टीम ने 8.4 करोड़ में खरीदा 

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि लोगों ने उनके टैलेंट को पहचाना और नीलामी के दौरान उसकी कद्र भी की.

उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह बड़ा मौका है. मैं शब्दों में अपनी खुशी बयान नहीं कर सकता. मैंने आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा है जो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान हैं. मैं अंतर्राष्ट्रीय सितारों से काफी कुछ सीख सकता हूं ताकि बेहतर क्रिकेटर बन सकूं.’

शुरुआती दौर में मध्यम गति से गेंदबाजी करने वाले वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने बताया कि, ‘मैंने मध्यम गति की तेज गेंदबाजी छोड़कर स्पिन गेंदबाजी शुरू की, क्योंकि मुझे लगा कि इससे घुटने पर कम दबाव पड़ेगा. यह फैसला मेरे लिए काफी अच्छा साबित हुआ.’

जब उनसे आर्किटेक्चर करियर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वह उसमें खुश नहीं थे.

और पढ़ें: IPL Auction: मुंबई का यह 'सिक्सर किंग' बनेगा RCB की शान, 25 गुना दाम देकर खरीदा 

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने कहा,' मैं आर्किटेक्ट बनकर खुद को व्यक्त नहीं कर पा रहा था. जब पहले साल मैं तमिलनाडु प्रीमियर लीग में करईकुड्डी कलई (Karaikudi Kaalai) की ओर से खेल रहा था उस वक्त मेरी मुलाकात वीडियो एनालिस्ट हरी से हुई जिन्होंने मुझे कई वरिष्ठ खिलाड़ियों से मिलाया और उन सभी ने मुझे अपने खेल को सुधारने के लिए प्रोत्साहित किया.'

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने की इच्छा के सवाल पर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने कहा,' यह ठीक है कि मैं चेन्नई से हूं लेकिन मैं सीएसके के साथ खेलने से ज्यादा रविचंद्रन अश्विन के साथ सीखने को लेकर उत्साहित हूं.'

उन्होंने कहा, ‘विजय हजारे ट्रॉफी में मेरे प्रदर्शन पर आईपीएल टीमों की नजर गई. मैं खेल के दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम बांटने को बेताब हूं.’

और पढ़ें: IPL Auction: नाम बड़े पर फिर भी नहीं बिके यह 5 स्टार खिलाड़ी, देखें लिस्ट 

जिस उम्र में हमारे देश के युवा अपने करियर और नौकरी को लेकर चिंतित रहते हैं उस उम्र में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने एक पारंपरिक करियर को छोड़कर खेल को चुना. इसको लेकर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि आप जो करना चाहते हैं उसको लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें और फिर इस बात की निर्णय करें कि क्या वाकई में आप वो काम कर सकते हैं. इस चुनने के लिए कभी भी देर नहीं होती. जब सही लगे तब अपना निर्णय लें.

Watch Video: प्रो कबड्डी लीग 2018: किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार?