logo-image

IPL12: सलामी बल्लेबाजों का रहा है जलवा, यह खिलाड़ी है टॉप पर

डेविड वॉर्नर (David Warner) के टीम साथी जॉनी बेयरस्टो (Johny Bairstow) भी इतने ही मैचों में 445 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

Updated on: 28 Apr 2019, 12:33 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) 2019 का 12वां संस्करण धीरे-धीरे अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है. अब तक के सफर को देखा जाए तो फ्रेंचाइजी क्रिकेट का यह महाकुंभ कई मायनों में खास रहा है. अब तक के सफर को देखा जाए तो अब तक के मैचों में बल्लेबाजों का जलवा रहा है और इन बल्लेबाजों में से शीर्ष-16 में 10 सलामी बल्लेबाजों का दबदबा है. आईपीएल (IPL)-12 में अभी तक 45 मैच खेले गए हैं, जिसमें 18 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लीग के अबतक 300 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इन 18 बल्लेबाजों में से 10 ओपनर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इस सीजन में अबतक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 611 रन बनाए हैं और वह बल्लेबाजों की सूची में फिलहाल शीर्ष पर चल रहे हैं. 

डेविड वॉर्नर (David Warner) के टीम साथी जॉनी बेयरस्टो (Johny Bairstow) भी इतने ही मैचों में 445 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जॉनी बेयरस्टो (Johny Bairstow) अब स्वदेश लौट चुके हैं और अब डेविड वॉर्नर (David Warner) भी अगले कुछ मैचों के बाद स्वदेश लौट जाएंगे.

और पढ़ें: IPL12: आंद्रे रसेल ने केकेआर को लताड़ा, कहा- गलत फैसलों के चलते यह हालत

ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के ओपनरों क्रिस गेल (Chris Gayle) और लोकेश राहुल के पास शीर्ष पर पहुंचने का मौका है. क्रिस गेल (Chris Gayle) और केएल राहुल (KL Rahul) ने इस सीजन में अबतक क्रमश : 444 और 441 रन बनाए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के शिखर धवन (11 मैचों में 401 रन) के साथ पांचवें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली (11 मैचों में 400 रन) के साथ छठे, मुंबई इंडियंस के क्विंटन डिकॉक (11 मैचों में 393 रन) के साथ सातवें, राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्य रहाणे (11 मैचों में 352 रन) के साथ आठवें, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (11 मैचों में 331 रन) के साथ नौवें और राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर (8 मैचों में 311 रन) के साथ 10वें नंबर पर हैं.

और पढ़ें: IPL12: स्पिनर्स पर भारी पड़ रहा 12वां सीजन, तेज गेंदबाजों ने मारी बाजी

आईपीएल (IPL)-12 में अब तक कुल छह शतक लगे हैं और इनमें से चार (बेयरस्टो, रहाणे, वार्नर, राहुल और कोहली) शतक सलामी बल्लेबाजों ने लगाए हैं.