logo-image

IPL12, RR vs MI: करो या मरो के मुकाबले में मुंबई से भिड़ेगी राजस्थान

आठ मैचों में चार अंक हासिल करके राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम तालिका में फिलहाल, सातवें पायदान पर काबिज है.

Updated on: 20 Apr 2019, 11:17 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के प्ले-ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे किसी भी हालत में शनिवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करनी होगी. आठ मैचों में चार अंक हासिल करके राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम तालिका में फिलहाल, सातवें पायदान पर काबिज है. पिछले मुकाबले में उसे किंग्स इलेवन किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के खिलाफ 12 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. 

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के खिलाफ 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 16वें ओवर तक मुकाबले में बनी हुई थी, लेकिन तीसरा विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे की टीम मैच में पिछड़ती चली गई. इस हार ने यह साबित का दिया की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम तेजी से रन बनाने के लिए जोस बटलर पर अधिक निर्भर है.

और पढ़ें:  IPL12: कोलकाता को हराने के बाद जानें क्या बोले विराट कोहली, कही यह बड़ी बात

रहाणे और स्टीव स्मिथ ने इस संस्करण में अभी तक बल्ले से कोई बड़ा योगदान नहीं दिया है जबकि पिछले महीने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ शतक जड़ने के बाद से संजू सैमशन का फॉर्म भी गिरावट आई है. 

स्मिथ पिछले मैच में नहीं खेले थे और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के खिलाफ वह वापसी कर सकते हैं. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एश्टन टर्नर को भी रहाणे मौका दे सकते हैं. 

इंग्लैंड के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मेजबान टीम के अहम खिलाड़ी हैं और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ भी उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 

दूसरी ओर, तीन बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) शानदार फॉर्म में चल रही है. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 40 रनों से करारी शिकस्त दी.

और पढ़ें:   World Test Championship से पहले यह 7 भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे काउंटी क्रिकेट

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कोई भी बल्लेबाज दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक नहीं लगा पाया, लेकिन राहुल चहर के तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर वे मुकाबला जीतने में कामयाब रही. 

हरफनमौला खिलड़ी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने भी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी उपयोगिता सबित की. 

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जीत के प्रबल दावेदार है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) दोनों टीमों के बीच इस संस्करण में हुए पहले मुकाबले से प्रेरणा ले सकती है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अंतिम ओवर तक गए उस मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज की थी. 

और पढ़ें:  IPL12, DC vs KXIP: पंजाब के कोच माइक हेसन ने बताया कैसी है दिल्ली की पिच 

टीमें (संभावित) : 

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग. 

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.