logo-image

IPL12: राजस्थान को रोमांचक मैच में हराने के बाद जानें क्या बोले एम एस धोनी

मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के बेहद रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया.

Updated on: 12 Apr 2019, 03:51 PM

नई दिल्ली:

मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने गुरुवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के बेहद रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को चार विकेट से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा कि उनकी टीम मैच के दौरान की गई गलतियों से बहुत कुछ सीख सकती है.

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा, 'मैच बहुत कड़ा था और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को श्रेय देने की जरूरत है. वे अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते थे बस कुछ रनों से चूक गए, लेकिन उन्होंने हमारी बल्लेबाजी पर दबाव बनाया. वे आखिरी ओवर तक ऐसा करने में कायम रहे.'

और पढ़ें: World Cup से पहले वेस्टइंडीज ने रिचर्ड पायबस को कोच पद से हटाया, इन्हें मिली जिम्मेदारी

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी इस मैच में की गई गलतियों से सीखें.

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा, 'इस तरह के मैच जीतने के बाद आप बहुत कुछ सीखते हैं. जीत का जश्न बनाना जरूरी है, लेकिन गलतियों से सीखना भी है.'

और पढ़ें:  IPL 12, KKR vs DC: आज 'आंद्रे रसेल' से टक्कर लेने उतरेगा दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता का पलड़ा भारी 

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) मैच में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए. जिस पर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा, 'अंत में आदमी गलतियां करते हैं, लेकिन अगर आपको हार मिली है तो टीम को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ओवर डाल रहे थे या कोई और गेंदबाज. यह देखना महत्वपूर्ण है कि क्या बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की या फेल हो गए.'