logo-image

इस IPL राजस्थान रॉयल्स का बदला रंग, अब इस जर्सी में नजर आएंगे खिलाड़ी

आईपीएल (IPL) की पूर्व चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस सीजन नए रंग में दिखेगी.

Updated on: 11 Feb 2019, 05:52 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL) की पूर्व चैंपियन टीम और गुलाबी शहर जयपुर की होम टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आगामी आईपीएल सीजन में नए रंग में उतरने वाली है. नए सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम एक नए रंग में नजर आएगी. पिछले सीजन प्रशंसकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद टीम फ्रेंचाइजी ने अपनी पहचान को पिंक यानि गुलाबी रंग दे दिया है जिसका राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से गहरा रिश्ता है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम इस आईपीएल (IPL) से गुलाबी(पिंक) जर्सी में नजर आएगी इस बदलाव के पीछे एक वजह जयपुर का गुलाबी शहर (पिंक सिटी) के नाम से विख्यात होना भी है. टीम की जर्सी इससे पहले ब्लू रंग की थी.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर बताया, 'जयपुर को गुलाबी नगरी के रूप में जाना जाता है, जोधपुर गुलाबी बलुआ पत्थर के लिए प्रसिद्ध है और उदयपुर गुलाबी संगमरमर का उत्पादन करता है. इस लिहाज से गुलाबी रंग टीम के लिए पूरी तरह से मुफीद है. इससे प्रशंसक भी जुड़ा हुआ महसूस करेंगे.'

और पढ़ें: तस्वीरों में देखें भारत को कब-कब मिली टी-20 की सबसे बड़ी हार

वहीं, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रविवार को टीम का ब्रैंड ऐंबैसडर बनाने की घोषणा की. वॉर्न के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 2008 में आईपीएल (IPL) के पहले सत्र का खिताब जीता था. वह पिछले सत्र में टीम के मेंटर थे.

और पढ़ें: क्रिकेट टीम में नहीं मिली जगह, तो खिलाड़ी ने चयनकर्ता को गुंडों से पिटवाया 

इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मैं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ वापस आकर बहुत खुश हूं और टीम एवं प्रशंसकों के लगातार समर्थन के लिए आभारी हूं. हमारे लिए यह जरूरी है कि स्थापित मूल्यों को बनाए रखने के साथ एक नई और आधुनिक पहचान विकसित करे. मुझे टीम का नया लुक काफी पसंद आया और उम्मीद है कि प्रशंसक भी इसे पसंद करेंगे.'