logo-image

IPL 12: देश के लिए कप्तान कोहली में जीत की भूख अलग होती है: कुलदीप यादव

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने इस आईपीएल (IPL) सत्र में लगातार छह मैच गंवा दिए हैं, लेकिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने कप्तान का समर्थन किया.

Updated on: 11 Apr 2019, 07:54 PM

नई दिल्ली:

स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि आईपीएल (IPL) में लगातार मिल रही हार से विराट कोहली (Virat Kohli) की विश्व कप (World Cup) में फॉर्म पर असर पड़ेगा और कहा कि जब वह भारत के खेलते हैं तो उनके अंदर एक अलग तरह की भूख होती है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने इस आईपीएल (IPL) सत्र में लगातार छह मैच गंवा दिए हैं, लेकिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने कप्तान का समर्थन किया.

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)  ने कहा, ‘वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं, वह कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. मुझे नहीं लगता कि उन पर इससे कोई प्रभाव पड़ेगा.’

और पढ़ें: IPL 12, RR vs CSK: जानें कब और कहां देख सकते हैं राजस्थान बनाम चेन्नई का लाइव मैच

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा, ‘जब वह भारत के लिए खेलते हैं तो उनके अंदर अलग तरह की भूख होती है. हर कोई विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हैं.’

कानपुर के 24 साल के खिलाड़ी को लगता है कि टीम संयोजन की कमी ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम की विफलता का मुख्य कारण है.

और पढ़ें: IPL12, RR vs CSK: राजस्थान में इतिहास रचने की कगार पर कप्तान धोनी, बना सकते हैं यह रिकॉर्ड

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)  ने कहा, ‘वह व्यक्तिगत रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं. शायद टीम संयोजन काम नहीं कर रहा. यह सिर्फ टीम संयोजन की वजह से हो रहा है.’