logo-image

IPL 12, KKR vs RCB: मैच से पहले पीयूष चावला ने आरसीबी के लिए कही बड़ी बात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का प्रदर्शन इस सीजन बेहतर नहीं रहा है और फिलहाल, वे तालिका में आखिरी पायदान पर मौजूद है.

Updated on: 04 Apr 2019, 11:31 PM

नई दिल्ली:

कोलकाता नाइट राइर्स (Kolkata Knight Riders) के अनुभवी स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला (Piyush Chawla) का मानना है कि उनकी टीम को शुक्रवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ चौकन्ना रहने की जरूरत है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का प्रदर्शन इस सीजन बेहतर नहीं रहा है और फिलहाल, वे तालिका में आखिरी पायदान पर मौजूद है. पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हम सभी जानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का खेल कैसा है और चार मैचों के बाद ही यह नहीं कहा जा सकता वे प्रतियोगिता से बाहर हैं.'

पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने कहा, 'हम जानते हैं कि उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वे वापसी करेंगे. वे हमारे खिलाफ तेज प्रहार करेंगे. हमें अच्छा क्रिकेट खेलने और उन्हें हराने के लिए तैयार रहना होगा.'

और पढ़ें: IPL 12: वानखेड़े में हारी चेन्नई सुपर किंग्स, पर धोनी ने एक बार फिर जीता दिल, देखें वीडियो

कोलकाता नाइट राइर्स (Kolkata Knight Riders) का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है, लेकिन पिछले तीन मैचों में उसके खिलाफ विपक्षी टीम ने 180 से ऊपर का स्कोर बनाया है.

पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने कहा, 'जब हम कोलकाता नाइट राइर्स (Kolkata Knight Riders) में खेले तब हम सभी जानते थे कि वहां का विकेट वास्तव में अच्छा है. भले ही हमने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 180 रन खाए, लेकिन हमने 200 रन भी बनाए. हम दिल्ली के खिलाफ गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. मुझे नहीं लगता कि चिंता की कोई बात है लेकिन हम विपक्षी टीम को कम रन देना चाहेंगे.'

विराट कोहली (Virat Kohli) और अब्राहम डिविलियर्स को रोकने की योजनाओं के बारे में पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने कहा कि उन्हें गेंदबाजी के दौरान आम बातों पर ध्यान रखते हुए यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि विपक्षी बल्लेबाजों को आसानी से रन न दिए जाएं.

और पढ़ें: IPL 12: मांकड़िंग विवाद को लेकर जोस बटलर ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बड़ी बात

पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने कहा, 'योजनाएं सरल हैं. हमें मूल बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. विराट, एबी और यहां तक कि पार्थिव ने जिस तरह से आखिरी मैच में बल्लेबाजी की, वे सभी बेहतरीन बल्लेबाज हैं. हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम उन्हें आसान रन दें.'