logo-image

IPL 12: जानें आरसीबी के मुंह से जीत छीनने के बाद क्या बोले आंद्रे रसेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने कप्तान विराट कोहली (84), अब्राहम डिविलियर्स (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

Updated on: 06 Apr 2019, 04:16 PM

नई दिल्ली:

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कहा है कि उन्हें अपनी ताकत पर भरोसा है और उनके लिए दुनिया का कोई भी मैदान बड़ा नहीं है. कोलकाता को शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ जीत के लिए 18 गेंदों पर 55 रन बनाने थे और आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 13 गेंदों पर 48 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने कप्तान विराट कोहली (84), अब्राहम डिविलियर्स (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और इस संस्करण की अपनी पहली जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही थी, लेकिन आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपने तूफानी अंदाज का परिचय देते हुए कोलकाता को जीत दिला दी.

और पढ़ें: IPL 12: लगातार 5वां मैच हारने के बाद विराट कोहली की इस तस्वीर ने फैंस को रुला दिया, लोगों ने टूटे दिल के साथ कही ये बातें

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे लिए कोई भी मैदान बड़ा नहीं है. मैं अपनी ताकत पर भरोसा करता हूं. लो फुलटॉस गेंदो के लिए हाथ और आंखों का अच्छा मेल अहम होता है क्योंकि उन्हें हिट करना आसान नहीं होता. मैं शॉर्ट आर्म खेलने की कोशिश करता हूं क्योंकि हाथ को ज्यादा बाहर निकालना आपको मुश्किल में डाल सकता है. इसे ज्यादा समझाया नहीं सकता, मैदान पर दिखाना ज्यादा पसंद करूंगा.'

और पढ़ें: कोहली टी-20 में यह बड़ी उपलब्‍धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने 

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने आगे कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो आत्मविश्वास से भरा था. कार्तिक मुझसे कह रहे थे कि पिच का जायजा लेने के लिए एक-दो गेंद का समय ले लो. मैं डगआउट में बैठकर टीवी पर देख रहा था और मुझे अंदाजा था. ये हर रोज नहीं होता जब आपको करीब 20 गेंदो में 68 रनों की जरूरत होती हो. आपको अपना शरीर लाइन पर रखना होता है.'