logo-image

IPL 12, CSK vs KKR: कोलकाता पर जीत दिलाने के बाद जानें क्या बोले इमरान ताहिर

इमरान ताहिर (Imran tahir) ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'कुछ चीजें हैं जो मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं सोचता हूं. लेकिन वह आते हैं और मुझे बताते हैं कि मुझे क्या करने की जरूरत है.

Updated on: 15 Apr 2019, 06:10 AM

नई दिल्ली:

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) के खिलाफ 27 रन पर चार विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran tahir) ने अपनी इस सफलता का श्रेय कप्तान महेंद्र सिह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को दिया है. उन्होंने कहा कि बहुत ही ऐसी चीजें हैं जो वह नहीं करते हैं लेकिन कप्तान करता है. चेन्नई ने इमरान ताहिर (Imran tahir) के चार विकेटों के बाद सुरेश रैना (नाबाद 58) के अर्धशतक की मदद से यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) को पांच विकेट से हरा दिया.

इमरान ताहिर (Imran tahir) ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'कुछ चीजें हैं जो मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं सोचता हूं. लेकिन वह आते हैं और मुझे बताते हैं कि मुझे क्या करने की जरूरत है.

और पढ़ें: IPL 12, KKR vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स की बादशाहत जारी, कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया 

महेंद्र सिह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) मुझे बताते हैं कि कहां गेंदबाजी करने की जरूरत और बल्लेबाज किस क्षेत्र में हिट करना चाहता है. मैं उनके और चेन्नई के साथ काम कर रहा हूं यह मेरे लिए सम्मान की बात है.'

इमरान ताहिर (Imran tahir) ने कहा, 'मैं कप्तान के अनुसार गेंदबाजी करता हूं. महेंद्र सिह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की सलाह लेना हमेशा फायदेमंद होता है. वह एक दिग्गज हैं और इस सीजन में वह मेरी काफी मदद कर रहे हैं. इसका श्रेय उनको जाता है.'

इमरान ताहिर (Imran tahir) ने आगे कहा, 'आज जब रसेल बल्लेबाजी करने आए थे तो उन्होंने गेंद मुझे थमा दी. इस पिच पर थोड़ी धीमी गेंदबाजी करना बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छा था. मैं रन के लिए गया था. लेकिन इसके बाद हम परिणाम हासिल करने में सफल रहे जो कि अच्छा था.'

इमरान ताहिर (Imran tahir) ने कहा, 'मैं रसेल को दो और डॉट बॉल फेंक सकता था, लेकिन मैं उन्हें आउट करने की चुनौती लेना चाहता था.'

और पढ़ें: ICC CWC 2019: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, विश्व कप के लिए इस दिन जारी होगी टीम इंडिया की लिस्ट 

40 वर्षीय इमरान ताहिर (Imran tahir) ने साथ ही कहा, 'मुझे रसेल का विकेट मिला, जोकि व्यक्तिगत उपलब्धि से ज्यादा टीम के लिए अधिक महत्वपूर्ण था क्योंकि वह डेथ ओवरों के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं.'