logo-image

IPL12: दिल्ली को सेमीफाइनल में हराने के बाद जानें क्या बोले महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने शुक्रवार को क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को छह विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई, जहां रविवार को वह मुंबई इंडियंस के सामने होगी.

Updated on: 11 May 2019, 08:42 AM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के इतिहास में जब भी सफल कप्तानों की बात की जाएगी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का नाम सबसे पहले आएगा. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) लीग के मौजूदा 12वें सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को फाइनल में ले गए. यह कुल आठवां मौका है, जब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल (IPL) फाइनल में पहुंची है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने शुक्रवार को क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को छह विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई, जहां रविवार को वह मुंबई इंडियंस के सामने होगी. 

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ जीत और टीम के फाइनल तक के पहुंचने के सफर का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 147 रनों से आगे नहीं जाने दिया और इस आसान से लक्ष्य को 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

और पढ़ें: IPL 12: फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी चेन्नई सुपरकिंग्स, 6 विकेट से हारा दिल्ली

मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा, 'इस जीत का अहम हिस्सा लगातार विकेट लेना था. इसका श्रेय गेंदबाजों को जाना चाहिए. एक कप्तान सिर्फ कह सकता है कि मुझे यह चाहिए, लेकिन यह गेंदबाजों पर निर्भर रहता है कि वह किस तरह गेंदबाजी करेंगे और इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होती है. हम इस सीजन में यहां तक आए हैं, उसके लिए हमारे गेंदबाजी विभाग को धन्यवाद.'

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा, 'हमारे लिए यह आम रास्ता बन गया है, बीते सीजन जरूर काफी उम्मीदें थीं. आज टीम के खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला वह शानदार था. हमने लक्ष्य हासिल करने के लिए जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह अच्छी रही.'

और पढ़ें: ICC World Cup: 4 बार जब महासमर में टीमों के बीच मैच का नहीं निकला नतीजा

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा, 'विकेट पर स्पिनरों को टर्न मिल रही थी. हम सही समय पर लगातार विकेट ले रहे थे. उनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है. उनके पास बाएं हाथ के ज्यादा बल्लेबाज हैं और ग्राउंड भी छोटा था. हमारे पास बाएं हाथ का स्पिनर था, वह उसे निशाना बना सकते थे.'