logo-image

IPL Auction: नाम बड़े पर फिर भी नहीं बिके यह 5 स्टार खिलाड़ी, देखें लिस्ट

आइए नजर डालते हैं उन 5 बड़े खिलाड़ियों के नाम पर जिन्हें इस बार आईपीएल 2019 की नीलामी (IPL 2019 Auction) में कोई भी खरीददार नहीं मिला...

Updated on: 19 Dec 2018, 02:12 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को क्रिकेट के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के लिए नीलामी की गई, जिसमें आर्किटेक्ट से क्रिकेटर बने वरुण चक्रवर्ती और जयदेव उनादकट जैसे युवा खिलाड़ियों को लेकर धूम रही तो वहीं युवराज सिंह और लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ियों को पहले राउंड में कोई खरीददार नहीं मिला. हालांकि बाद में इन खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइज पर मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया. इस दौरान कुछ ऐसे भी दिग्गज रहे जिनको लेकर किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपनी रूचि नहीं दिखाई.

आइए नजर डालते हैं उन 5 बड़े खिलाड़ियों के नाम पर जिन्हें इस बार आईपीएल 2019 की नीलामी (IPL 2019 Auction) में कोई भी खरीददार नहीं मिला...

ब्रेंडन मैकलम (Brendon Mccullum), न्यू जीलैंड, बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
ब्रेंडन मैकलम (Brendon Mccullum), न्यू जीलैंड, बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये

2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 158 रनों तूफानी पारी खेलकर इतिहास रचने वाले ब्रेंडन मैकलम को इस बार कोई खरीददार नहीं मिला। अपनी तूफानी बैटिंग के लिए माने जाने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान इस बार नहीं बिकेंगे इस बात का शायद ही किसी को अंदाजा रहा होगा। इस बार नीलामी में 2 करोड़ बेस प्राइस के साथ शामिल होने वाले मैकलम पिछले सीजन में आरसीबी के लिए खेले थे, लेकिन कुछ खास नहीं कर सके थे। पिछले सीजन में उन्होंने 6 मैचों में महज 127 रन ही बनाए थे।

डेल स्टेन (Dale Steyn), साउथ अफ्रीका, बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये
डेल स्टेन (Dale Steyn), साउथ अफ्रीका, बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये

फैन्स के बीच 'स्टेन गन' नाम से मशहूर डेल स्टेन की गड़गड़ाहट भी इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में नहीं दिखेगी। लंबे समय तक चोट से परेशान रहने वाले स्टेन पिछले दो IPL सीजन में नहीं खेले थे। 2016 में आखिरी बार उन्होंने हिस्सा लिया था, लेकिन सिर्फ 1 ही मैच खेल सके थे। इस साउथ अफ्रीकी सनसनी का नहीं बिकना दर्शाता है कि क्रिकेट कितना तेजी से बदल रहा है।

शॉन मार्श (Shaun Marsh) ऑस्ट्रेलिया, बेस प्राइस दो करोड़ रुपये
शॉन मार्श (Shaun Marsh) ऑस्ट्रेलिया, बेस प्राइस दो करोड़ रुपये

नहीं बिकने वालों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए एडिलेड और पर्थ टेस्ट में जुझारु पारी खेलने वाले बल्लेबाज शॉन मार्श भी शामिल हैं। मार्श के नाम 71 IPL मैचों में 2477 रन दर्ज हैं। 2008 में शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शॉन मार्श भी शामिल थे। यह लगातार दूसरा सीजन होगा जब किंग्स इलेवन पंजाब के कभी चहेते खिलाड़ी रहे मार्श इस टूर्नमेंट में नहीं खेलेंगे।

एलेक्स हेल्स (Alex Hales) इंग्लैंड, बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये
एलेक्स हेल्स (Alex Hales) इंग्लैंड, बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज हेल्स भी नहीं बिके। इंटरनैशनल टी-20 क्रिकेट में सेंचुरी लगा चुके हेल्स ने एकमात्र सीजन 2018 में आईपीएल खेला था। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से वह 6 मैच में सिर्फ 45 रन बना सके थे।

क्रिस वोक्स (Chris Woakes) इंग्लैंड, बेस प्राइस दो करोड़ रुपये
क्रिस वोक्स (Chris Woakes) इंग्लैंड, बेस प्राइस दो करोड़ रुपये

इंग्लैंड के ऑलराउंडर वोक्स ने अब तक IPL के दो सीजन में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी तो शानदार की है, लेकिन बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके। यही वजह है कि पिछले सीजन में उनपर 7.4 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। दो करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले इस दिग्गज पर इस बार किसी ने दांव नहीं खेला।