logo-image

IPL 2018: हैदराबाद के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, पड़ी फटकार

आईपीएल 11 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

Updated on: 25 Apr 2018, 08:00 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 11 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

मंगलवार को खेले गए मैच के दौरान कौल ने गाली देने के आरोपों को स्वीकार कर लिया है।

आईपीएल की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार सिद्धार्थ कौल को आईपीएल की आचार सहिता 2.1.4 के तहत दोषी पाया गया है।

प्रेस रिलीज में बताया गया है कि सिद्धार्थ को आचार सहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। इसमें बताया गया है कि आईपीएल आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन मामले पर मैच रेफरी का फैसला ही अंतिम फैसला है और बाध्यकारी होता है।

यह भी पढ़ें :BCCI ने शिखर धवन और स्मृति मंधाना का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा