logo-image

IPL 2018 RCB vs RR: संजू सैमसन की बदौलत राजस्थान ने आरसीबी को 19 रन से हराया

आईपीएल के 11वें संस्करण में दो मैचों में एक जीत और एक हार झेल चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम आज आरसीबी से बैंगलोर के चेन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ी।

Updated on: 15 Apr 2018, 11:59 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल के 11वें संस्करण में दो मैचों में एक जीत और एक हार झेल चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम आज आरसीबी से बेंगलूरु के चेन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ी। राजस्थान ने आरसीबी को 19 रन से हराया।

राजस्थान की ओर से सैमसन ने 45 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाए। रनों का पीछा करते हुए आरसीबी ने 200 रन बनाए।

इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने सधी शुरुआत की और 217 रन बनाए।

अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदो में 36 रन बनाए। रहाणे ने अपनी इस पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया।

यह भी पढें: IPL 2018 CSK vs KXIP: जीत की हैट्रिक से चूकी चेन्नई, गेल ने दिलाई पंजाब को तूफानी जीत

रहाणे के आउट होने के बाद डार्सी शार्ट चहल की फिरकी में फंसकर मात्र 11 रन पर आउट हो गए। पारी को आगे बढ़ाते हुए संजू सैमसन ने 45 गेंदो में 92 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में सैमसन ने 10 छक्के और 1 चौके लगाए।

सैमसन की पारी की बदौलत राजस्थान ने 217 रनों का विशाल स्कोर आरसीबी की टीम के सामने रखा। राजस्थान की ओर से बेन स्टोक्स ने 27 और जॉश बटलर ने 23 रन बनाए।
बैंगलोर की ओर से चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए।

रनों का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम की शुरुआत खराब रही। पारी की शुरुआत करने आए मैकलम सिर्फ 4 रन बनाकर गौतम का शिकार हुए। लेकिन मैकलम की विकेट के बाद कप्तान कोहली और डिकॉक ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की।

डिकॉक ने 19 गेंदो में 26 रन बनाए वहीं कप्तान कोहली ने 30 गेंदो में ताबड़तोड़ 57 रन बनाए। कोहली ने इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। एबी डी विलियर्स 20 और पवन नेगी 3 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढें: IPL 2018 SRH vs KKR : हैदराबाद ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया