logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.
Live

SRH VS RCB: सनराईजर्स हैदराबाद ने बेंगलोर को 5 रन से हराया

आईपीएल 11 में आज सोमवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर की टीम का सामना सनराईजर्स हैदराबाद के साथ होगा।

Updated on: 07 May 2018, 11:44 PM

नई दिल्ली:

सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच रनों से हरा दिया। 

बेंगलोर के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 146 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 141 रन ही बना सके। 

बेंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। कोलिन डी ग्रांडहोम ने 33 और मनदीप सिंह ने नाबाद 21 रन बनाए। 

इससे पहले, हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 39 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। शाकिब अल हसन ने 32 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाए। 

बेंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए। टिम साउदी ने दो विकेट अपने नाम किए। उमेश यादव और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।  

LIVE SCORE IPL 2018 RCB VS SRH

LIVE अपडेट्स

#सनराईजर्स हैदराबाद ने बेंगलोर को 5 रन से हराया

#आखरी ओवर में जीत के लिए बेंगलोर को 12 रन चाहिए

# 2 ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए

# 4 ओवर का खेल बचा हुआ है।  39 रन की जीत के लिए और जरूरत है

# 15 ओवर का खेल खत्म होने के बाद बेंगलोर का स्कोर 102 रन 5 विकेट के नुकसान पर।

# 13 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर 87/5

# मोइन अली आउट हो गए हैं। बेंगलोर का यह पांचवां विकेट गिरा है। अब जीत के लिए 50 गेंद पर 63 रन चाहिए।

# 11 ओवर का खेल खत्म हो गया है। बेंगलोर ने 80 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 67 रन की जरूरत है।

#एबी डी विलियर्स आउट, बेंगलोर का चौथा विकेट गिरा

#कप्तान कोहली आउट हो गए हैं। उन्होंने 30 गेंद पर 39 रन बनाए। बेंगलोर को लगा तीसरा झटका।

# 9 ओवर के बाद 71/2

#मनन वोहरा भी लौटे पवेलियन, बेंगलोर को लगा दूसरा झटका। स्कोर 7 ओवर में 60/2

# 5 ओवर का खेल खत्म होने पर बेंगलोर का स्कोर 51 रन 1 विकेट के नुकसान पर।

# पहला विकेट गिर गया है। पार्थिव पटेल 20 रन बनाकर आउट हो गए है।

#2 ओवर के बाद 16 रन बिना किसी नुकसान पर

# पहले ओवर का खेल खत्म हो गया है। बेंगलोर ने का स्कोर 5/0

# 20 ओवर का खेल खत्म। हैदराबैद ने बनाए 147 रन। बेंगलौर को मिला 147 क लक्ष्य।

# 19 ओवर का खेल खत्म होने पर स्कोर 143/7

# 18 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर 134/6

# 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 123 रन 4 विकेट के नुकसान पर

विलियमसन अर्धशतक लगाकर आउट, हैदराबाद को लगा चौथा झटका

# 15 ओवर का खेल खत्म होने पर स्कोर 105/3

विलियमसन का अर्धशतक पूरा हो गया है।

# 14 ओवर के बाद स्कोर 94/3

# 12 ओवर के बाद स्कोर 76/3

# 11 ओवर का खत्म हो गया है। हैदराबाद के बल्लेबाज रन बनाने में लगातार स्ट्रगल कर रहे हैं। स्कोर 68/3

# हैदराबाद के 50 रन पूरे हो गए हैं। 9 ओवर का खेल भी खत्म हो गया है। 

# हैदराबाद को लगा तीसरा झटका। मनीष पांड़े 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं। स्कोर 8 ओवर में 48 रन 3 विकोट के नुकसान पर

# रन रेट लगातार गिरता हुआ। अब हैदराबाद का रन रेट 6 के नीचे आ गया है। 8 ओवर का खेल गिर गया है स्कोर 47/2

# जल्द दो विकेट खोने की वजह से हैदराबाद की रन गति धीमी हो गी है। 7 ओवर के बाद स्कोर 42/2

# हैदराबैद का दूसरा विकेट गिर गया है। मोहम्‍मद सिराज ने कप्तान शिखर धवन को आउट कर दिया है। उन्होंने 13 रन बनाए। हैदराबाद 6 ओवर के बाद 38/2

# पहला विकेट गिरने के बाद अब हैदराबाद के बल्लेबाज ध्यान से बिना कोई गलती किए खेल रहे हैं। 5 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। स्कोर हुआ है 36/1

# 4 ओवर का खेल खत्म हो गया है। 25/1

# हैदराबाद को पहला झटका लग गया है। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स 5 रन बनाकर टिम साउदी के शिकार बने। 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 20/1

# दूसरे ओवर की आखरी गेंद पर एलेक्‍स हेल्‍स ने शानदार चौका जड़ा। हैदराबाद का स्कोर 2 ओवर के बाद 14/0

# पहले ओवर का खेल खत्म हो गया है। हैदराबाद 4/0

#एलेक्‍स हेल्‍स-शिखर धवन क्रीज पर आ गए हैं। हैदराबाद की पारी शुरू हो गई है।

#रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर प्‍लेइंग इलेवन: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मनन वोहरा, विराट कोहली (कप्‍तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, मोइन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्‍मद सिराज, युजवेंन्‍द्र चहल 

#सनराइजर्स हैदराबाद प्‍लेइंग इलेवन: एलेक्‍स हेल्‍स, शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्‍तान), मनीष पांड़े, शाकिब अल हसन, युसूफ पठान, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), भुवनेश्‍वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीत लिया है। बेंगलोर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी ने दो बदलाव किए हैं। मुरुगन अशिवन की मनन वोहरा और ब्रेंडन मैकलम की जगह मोइन अली को मौका दिया गया है। 

# रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अपने गेंदबाज उमेश यादव से आज बेहद ुम्मी होगी। अब तक उमेश ने बेंगलोर के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं।