logo-image

IPL 2018 RR vs KKR : कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया

आईपीएल 11 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें जयपुर में भिड़ रही हैं।

Updated on: 18 Apr 2018, 11:26 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 11 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें जयपुर में भिड़ रही हैं। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैचों में शानदार जीत दर्ज की है और अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

डी आर्की शार्ट (44) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (36) के उपयोगी पारियों की बदौलत राजस्थान रायल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आठ विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

शॉर्ट ने 43 गेंदों पर 44 रन में पांच चौके और एक छक्का और रहाणे ने 19 गेंदों पर 36 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। रहाणे और शार्ट ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। शार्ट ने इसके बाद राहुल त्रिपाठी के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। 

त्रिपाठी ने 11 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 15 रन बनाए। जोस बटलर ने 18 गेंदों पर दो चौकों की सहायता से नाबाद 24 रन की उपयोगी पारी खेली। बेन स्टोक्स ने 14 और कृष्णप्पा गौतम ने 12 रन बनाए। 

लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण राजस्थान की टीम अपने घर में आठ विकेट पर 160 रन तक पहुंच सकी। राजस्थान ने आखिरी पांच ओवर में 48 रन बटोरे। 

कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने 11 रन पर दो विकेट, टॉम कुरेन ने 19 रन पर दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा पीयूष चावला ने 18 रन पर एक विकेट, कुलदीप यादव ने 23 रन पर एक विकेट और शिवम मावी ने 40 रन पर एक विकेट झटके। 

जहां कोलकाता ने पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 71 रनों से हराया वहीं राजस्थान ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में बैंगलोर को 19 रनों से मात दी थी।

एक बार फिर राजस्थान की बल्लेबाजी काफी अहम होगी, लेकिन उसके सामने कोलकाता की स्पिन तिगड़ी को ध्वस्त करने की चुनौती होगी।

कोलकाता के पास सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला की स्पिन तिगड़ी है जो आईपीएल में बल्लेबाजों के लिए हमेशा से सिरदर्द रही है।

जोस बटलर के रूप में राजस्थान के पास एक ऐसा बल्लेबाज है जो टिकाऊ होने के साथ-साथ बेहद आक्रामक है। इनके अलावा बेन स्टोक्स के रूप में अच्छा हरफनमौला खिलाड़ी। हालांकि मेजबान टीम की चिंता यही है कि स्टोक्स उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें:

IPL LIVE अपडेटस: 

# कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया

# 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 126/3

# 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 126/3

# 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 121/3

# 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 62/1

# 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 53/1

# नरेन-उथप्पा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

# 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 40/1

# उथप्पा ने जयदेव उनादकट को तीन चौके मारे

# 4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 27/1 

# सुनील नरेन ने धवल कुलकर्णी को लगातार तीन चौके मारे

# 2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 14/1 

# केकेआर को पहला झटका, पहले ही ओवर में क्रिस लिन आउट

# राजस्थान की पारी खत्म, कोलकाता को दिया 161 रनों का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 151/7

# 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 141/5

# 17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 127/5

# राजस्थान का पांचवा विकेट गिरा, स्टोक्स 14 रन पर आउट

# 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 122/4

# राजस्थान का चौथा विकेट गिरा, राहुल त्रिपाठी 15 रन पर आउट

# 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 99/3

# राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा, शार्ट 44 रन पर आउट

# 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 95/2

# 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 81/2

# 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 71/2

# 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 62/2 

# राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, सैमसन 7 रन पर आउट

# 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 58/1 

# संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए, कुलदीप को वापस गेंदबाजी के लिए बुलाया गया 

# 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 55/1 

# राजस्थान का पहला विकेट गिरा, कार्तिक 36 रन पर आउट

# 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 48/0 

# इस ओवर से आए 8 रन

# एक बार फिर से चावला को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया

# 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 40/0

# डार्सी शार्ट ने पहला चौका मारा

# रहाणे ने पारी का पहला छक्का लगाया

# 5 वें ओवर की शुरुआत शिवम मावी ने की

# 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 27/0

# रहाणे ने लगातार चार चौके मारे

# चौथे ओवर की कमान सुनील के हाथों में

# 3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 9/0

# तीसरे ओवर में आए मात्र 2 रन

# एक बार फिर से तीसरे ओवर की कमान पीयूष चावला के हाथों में

# 2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 7/0

# कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की, दूसरे ओवर से आए मात्र 4 रन

# दूसरे ओवर की कमान कुलदीप यादव के हाथों में

# चावला ने शानदार गेंदबाजी की, पहले ओवर से आए मात्र 3 रन

# राजस्थान की ओर से शॉर्ट और रहाणे की जोड़ी बल्लेबाजी करने उतरी है।

# कोलकाता की ओर से पीयूष चावला ने गेंदबाजी की शुरुआत की

# कोलकाता ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

कोलकाता की ओर से कप्तान दिनेश कार्तिक का बल्ला भी अंत में टीम के लिए तेजी से रन बटोरता रहा है।

गेंदबाजी में स्पिन तिगड़ी उसकी ताकत है। दो बार की विजेता की तेज गेंदबाजी थोड़ी कमजोर है। रसेल के अलावा टीम के पास टॉम कुरैन और मिशेल जॉनसन हैं। वहीं शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी जैसे युवा प्रतिभाशाली गेंदबाज।

टीमें:

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे, डी अर्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गोथम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बेन लाफलिन।

कोलकाता नाइट राइडर्स : क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, शुबमन गिल, टॉम क्यूरान, पीयूष चावला, शिवम मावी, कुलदीप यादव।