logo-image

IPL 2018 CSK vs KXIP: पंजाब ने चेन्नई को 4 रनों से हराया

आईपीएल के 11वें संस्करण में दो साल के प्रतिबंध के बाद लौटी चेन्नई की टीम आज जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी।

Updated on: 15 Apr 2018, 11:48 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल के 11वें संस्करण में दो साल के प्रतिबंध के बाद लौटी चेन्नई की टीम आज जीत की हैट्रिक लगाने उतरी है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी फैसला किया

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (63) के बेहतरीन अर्धशतक और लोकेश राहुल (37) तथा मयंक अग्रवाल (30) की उपयोगी पारियों की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सात विकेट पर 197 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

आईपीएल के 11वें संस्करण में अपना पहला मैच खेल रहे गेल ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 33 गेंदों पर सात चौके और चार छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। गेल ने 22 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। लोकेश राहुल ने 37 और मयंक अग्रवाल ने 30 रन का योगदान दिया। 

पंजाब की टीम एक समय 11.3 ओवर में दो विकेट पर 127 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी लेकिन इसके बाद मध्य ओवरों में लगातार अंतराल पर विकेट खोने के चलते टीम 197 रन तक ही पहुंच सकी। 

चेन्नई गेंदबाज के ताहिर ने 14वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर पंजाब की रफ्तार को थाम दिया। ड्वेन ब्रावो ने आखिरी ओवर में मात्र चार रन ही दिए और एक विकेट भी हासिल किया। 

पंजाब की तरफ से गेल के अलावा राहुल ने 22 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 37, मयंक ने 19 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे 30, युवराज सिंह ने 13 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के दम पर 20, करुण नायर ने 17 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की बदौलत 29 और कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 11 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए। 

चेन्नई की तरफ से ताहिर ने 34 रन पर दो विकेट, ठाकुर ने 33 रन पर दो विकेट, हरभजन सिंह ने 41 रन पर एक विकेट, शेन वाटसन ने 15 रन पर एक विकेट और ब्रावो ने 37 रन पर एक विकेट हासिल किया। 

IPL Live Updates:

# पंजाब ने चेन्नई को 4 रनों से हराया

# 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 181/5

# चेन्नई को लगा पांचवा झटका, जडेजा 19 रन पर आउट

# 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 122/4

# चेन्नई को लगा चौथा झटका, रायडू 49 रन पर आउट

# 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 101/3

# 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 94/3

# 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 85/3

# 10वें ओवर की कमान रहमान के हाथों में

# 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 81/3

# 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 68/3

# धोनी ने युवराज को मिड ऑफ पर चौका मारा

# 8वें ओवर की कमान युवराज के हाथों में

# 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 58/3

# चेन्नई को लगा तीसरा झटका, सैम 9 रन पर आउट

# कप्तान अश्विन ने आते ही सैम बिलिंग्स को आउट किया

# 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 53/2

# बिलिंग्स ने रहमान को फाइन लेग पर चौका जड़ा

# छठे ओवर की कमान मुजीब उर रहमान के हाथों में

# 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 45/2

# चेन्नई को लगा दूसरा झटका, विजय 12 रन पर आउट

# 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 39/1

# रायडू ने मोहित शर्मा को लॉन्ग ऑन पर चौका मारा

# पंजाब को पहली सफलता दिलाने के बाद मोहित के हाथ में चौथे ओवर की कमान

# 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 31/1

# चेन्नई को लगा पहला झटका, वॉटसन 11 रन पर आउट

# पंजाब की पारी समाप्त, चेन्नई को दिया 198 रनों का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 193/6

# पंजाब को लगा छठा झटका, अश्विन 14 रन पर आउट

# शार्दुल ठाकुर को अश्विन ने फाइन पर लगाया छक्का

# 18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 180/5

# करुण नायर ने ब्रावो की गेंद पर एक छक्का और एक चौका मारा

# 17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 165/5

# 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 160/5

# पंजाब को लगा पांचवा झटका, युवराज 20 रन पर आउट

# 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 154/4

# करुण नायर नए बल्लेबाज

# पंजाब को लगा चौथा झटका, फिंच 0 रन पर आउट

# ताहिर की फिरकी में फंसे मयंक और फिंच

# 14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 149/2

# 14वें ओवर की कमान ब्रावो के हाथ में

# 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 136/2

# युवराज ने लॉन्ग ऑन पर छक्का मारा

# इमरान ताहिर ने 13वें ओवर की शुरुआत की

# 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 129/2

# पंजाब को लगा दूसरा झटका, क्रिस गेल 63 रन पर आउट

# शेन वाटसन की पहली गेंद पर मयंक ने लगाया छक्का

# 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 120/1

# ब्रावो ने 11वें ओवर की शुरुआत की

# 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 115/1

# मयंक अग्रवाल ने हरभजन को ताबड़तोड़ एक चौका और एक छक्का लगाया

# 9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 102/1

# 8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 96/1

# पंजाब को लगा पहला झटका, राहुल 37 रन पर आउट

# 8वें ओवर की कमान हरभजन के हाथ में

# 7 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 92/0

# क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ 22 गेंदो में अर्धशतक पूरा किया

# 6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 75/0

# गेल ने चहर के ओवर में दो छक्के और दो चौकों की मदद से 22 रन बनाए 

# 5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 53/0

# शार्दुल ठाकुर को के एल राहुल ने डीप मिड विकेट पर चौका मारा

# 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 39/0

# के एल राहुल ने भी लगातार दो चौके मारे

# गेल ने हरभजन को ताबड़तोड़ एक चौका और एक छक्का लगाया

# 3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 20/0

# 2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 15/0

# चेन्नई की ओर से पहला ओवर दीपक चहर ने की

# चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

वहीं पंजाब चाहेगी कि वह अपने घरेलू दर्शकों को जीत का तोहफा दे। रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब की टीम इस मैच में मध्यक्रम में मनोज तिवारी को मौका दे सकती है जबकि निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को अंतिम एकादश से बाहर बिठा सकती है।

यह भी पढें: IPL 2018 SRH vs KKR : हैदराबाद ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया