logo-image

IPL 2018: के एल राहुल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, 14 गेंदो में जमाया अर्धशतक

पंजाब की ओर से बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए के एल राहुल ने मात्र 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

Updated on: 08 Apr 2018, 06:55 PM

नई दिल्ली:

रविवार को मोहाली में खेले जा रहे आईपीएल 11 के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली की टीमें भिड़ी। इस मैच में दिल्ली की टीम ने खेलते हुए पंजाब के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा।

पंजाब की ओर से बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए के एल राहुल ने मात्र 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। के एल राहुल ने पहली गेंद से ही आक्रामकता दिखाते हुए पहले ही ओवर में बोल्ट की गेंद पर 16 रन बनाए।

केएल राहुल ने 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 14 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है।

इससे पहले 2014 में केकेआर की ओर से खेलते हुए यूसुफ पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। इसी साल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए सुरेश रैना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 गेंदो में अर्धशतक पूरा किया था।

साल 2017 में केकेआर की ओर से ही खेलते हुए सुनील नरेन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 15 गेंदो में अर्धशतक पूरा किया था।

यह भी पढ़ें: CWG 2018: महिलाओं ने दिखाया दम, भारत ने चौथे दिन हासिल किए 3 गोल्ड