logo-image

IPL 2018: तीसरी बार चैंपियन बनी CSK की टीम, बनाए खास रिकॉर्ड

धोनी के धुरंधरों ने हैदराबाद की ऑरेंज आर्मी को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।

Updated on: 28 May 2018, 12:33 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल का समापन चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के साथ हुआ। धोनी के धुरंधरों ने हैदराबाद की ऑरेंज आर्मी को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। आईपीएल 11 के फाइनल मैच में रिकॉर्डों की झड़ी लग गई।

रविवार को एमएस धोनी की कप्तानी में तीन IPL खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स दूसरी टीम बनी। इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (2013, 2015, 2017) ने 3 बार इस खिताब को जीतने का कारनामा किया है।

आईपीएल 11 के फाइनल में भिड़ी दोनों टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन 4 मुकाबले हुए। ऐसा पहली बार हुआ कि किसी टीम ने अपने विरोधी टीम को एक सीजन में 4 बार हराया।

इस सीजन में रनों की भारी बारिश हुई है। इस पूरे सीजन में करीब 20 हजार रन बने हैं जिसमें पहली बार सबसे ज्यादा किसी एक सीजन में 8 खिलाड़ियों ने 500 से ज्यादा रन बनाए। इससे पहले 2007 में 7 प्लेयर्स ने इस आंकड़े को छुआ था।

और पढ़ें: तीसरी बार आईपीएल का 'किंग' बना चेन्नई, SRH को आठ विकेट से दी मात

आईपीएल के इतिहास में 11 बार में से छठी बार ऐसा हुआ जब अंकतालिका में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम चैंपियन बनी। चेन्नई की टीम ने 2011 के बाद दोबारा 2018 में ऐसा किया। इससे पहले यह कारनामा केकेआर (2012, 2014) और मुंबई इंडियंस (2013, 2015) ने भी किया है।

इस 11वें सीजन में 5 शतक लगे जिसमें आखिरी शतक शेन वॉटसन के नाम रहा। चौंकाने वाली बात यह रही कि टूर्नामेंट में लगे 5 से 4 शतक सबसे मजबूत गेंदबाजी क्रम यानि कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगे। वॉटसन के अलावा ऋषभ पंत, क्रिस गेल और अंबाती रायुडू ने भी इस सीजन में शतक लगाया है।

आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज ने फाइनल मैच में शतक लगाया। फाइनल मुकाबले में बेस्ट स्कोर अब शेन वॉटसन (117*) के नाम है। इससे पहले सर्वश्रेष्ठ पारी मनीष पांडे (94 रन) के नाम थी, जिसे उन्होंने केकेआर के खिलाफ 2014 में पारी खेली थी।

और पढ़ें: IPL FINAL: वाट्सन ने लगाई हैदराबाद के गेंदबाजों की 'वाट', ठोका 51 गेंदों पर शतक