logo-image

IPL 2018 CSK vs KXIP: जीत की हैट्रिक से चूकी चेन्नई, गेल ने दिलाई पंजाब को तूफानी जीत

पंजाब ने गेल की तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई पर 4 रनों से जीत दर्ज की।

Updated on: 15 Apr 2018, 11:59 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल के 11वें संस्करण में आज चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मुकाबला हुआ। पंजाब ने गेल की तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई पर 4 रनों से जीत दर्ज की।

चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पंजाब की टीम ने पहले खेलते हुए विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (63) के बेहतरीन अर्धशतक और लोकेश राहुल (37) तथा मयंक अग्रवाल (30) की उपयोगी पारियों की मदद से 197 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

पंजाब की ओर से क्रिस गेल ने 33 गेंदों पर सात चौके और चार छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 63 रन बनाए। गेल ने 22 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया।

पंजाब की तरफ से गेल के अलावा राहुल ने 22 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 37, मयंक ने 19 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे 30, युवराज सिंह ने 13 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के दम पर 20, करुण नायर ने 17 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की बदौलत 29 और कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 11 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए।

यह भी पढें: IPL 2018 RCB vs RR: संजू सैमसन की बदौलत राजस्थान ने आरसीबी को 19 रन से हराया

वहीं रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले सेन वॉटशन 11 रन पर, मुरली विजय 12 और सैम बिलिंग्स 9 रन पर आउट हुए। हालांकि धोनी और रायडू ने पारी को संभालते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ाया।

लेकिन रायडू के 49 रन पर आउट होने के बाद चेन्नई की टीम संभल नहीं सकी।

चेन्नई की ओर से धोनी ने 44 गेंदो में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। हालांकि उनकी यह पारी चेन्नई को जीत नहीं दिला सकी और टीम 4 रनों से लक्ष्य से दूर रह गई।

चेन्नई की तरफ से ताहिर ने 34 रन पर दो विकेट, ठाकुर ने 33 रन पर दो विकेट, हरभजन सिंह ने 41 रन पर एक विकेट, शेन वाटसन ने 15 रन पर एक विकेट और ब्रावो ने 37 रन पर एक विकेट हासिल किया।

यह भी पढें: IPL 2018 SRH vs KKR : हैदराबाद ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया