logo-image

IPL 12, MI vs DC: दिल्ली ने मुंबई को 37 रनों से हराया, इस वजह से बल्लेबाजी करने नहीं आए जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वांखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है टूर्नामेंट का तीसरा मैच.

Updated on: 25 Mar 2019, 12:24 AM

नई दिल्ली:

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 12 के तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई की टीम में हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को भी मौका दिया गया है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की दिल्ली में वापसी हुई है और सभी की नजरें उनपर टिकी होंगी। 

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. इससे पहले कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में KKR ने SRH को 6 विकेट से हरा दिया.

इस प्रकार हैं टीमें-

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्य कुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, बेन कटिंग, मिचेल मैक्लेनाघन, रसीख सलाम और जसप्रीत बुमराह.


दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत, कॉलिन इंग्राम, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कसीगो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट और ईशांत शर्मा.

यहां देखें दिल्ली और मुंबई के बीच खेले जा रहे मैच का पूरा स्कोरबोर्ड-

https://cricket.newsnation.in/cricket/4182/mumbai-xi-vs-delhi-xi-mumbai-24-mar-2019/Scorecard.html

calenderIcon 23:56 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:56 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:56 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:52 (IST)
shareIcon

मुंबई का 9वां विकेट गिरा, 10 रन बनाकर राहुल तेवतिया की गेंद पर आउट हुए मिचेल मैक्लेनाघन.


इस विकेट से साथ ही दिल्ली ने ये मैच 37 रनों से जीत लिया, क्योंकि जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए. वे अपने आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते हुए घायल हो गए थे.

calenderIcon 23:46 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:46 (IST)
shareIcon

10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रसिख सलाम.

calenderIcon 23:45 (IST)
shareIcon

मुंबई का 8वां विकेट गिरा, 53 रन बनाकर आउट हुए युवराज सिंह

calenderIcon 23:40 (IST)
shareIcon

युवराज सिंह ने चौके के साथ ठोका आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक, मैदान में गूंजे युवी-युवी के नारे

calenderIcon 23:35 (IST)
shareIcon

मुंबई का 7वां विकेट गिरा, 3 रन बनाकर कसीगो रबाडा की गेंद पर आउट हुए बेन कटिंग.

calenderIcon 23:30 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:30 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:30 (IST)
shareIcon

16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 150/6. युवराज सिंह- 47, बेन कटिंग- 02

calenderIcon 23:27 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:27 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:27 (IST)
shareIcon

बल्लेबाजी करने के लिए नए बल्लेबाज आए हैं बेन कटिंग.

calenderIcon 23:25 (IST)
shareIcon

मुंबई का 6ठां विकेट गिरा, ताबड़तोड़ 32 रन बनाकर आउट हुए क्रुणाल पांड्या. ट्रेंट बोल्ट को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 23:10 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं क्रुणाल पांड्या

calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

मुंबई का 5वां विकेट भी गिरा, बिना खाता खोले अक्षर पटेल का शिकार बने हार्दिक पांड्या

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon

मुंबई का चौथा विकेट गिरा, किरोन पोलार्ड 21 रन बनाकर कीमो पॉल की गेंद पर आउट

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 89/3. युवराज सिंह- 23, किरोन पोलार्ड- 20

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं किरोन पोलार्ड.

calenderIcon 22:38 (IST)
shareIcon

मुंबई का तीसरा विकेट गिरा, 27 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार हुए क्विंटन डि कॉक.

calenderIcon 22:35 (IST)
shareIcon

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं युवराज सिंह.

calenderIcon 22:34 (IST)
shareIcon

मुंबई का दूसरा विकेट गिरा, सूर्य कुमार यादव 2 रन बनाकर रन आउट हुए.

calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 37/1. क्विंटन डि कॉक- 19, सूर्य कुमार यादव- 02

calenderIcon 22:27 (IST)
shareIcon

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं सूर्य कुमार यादव.

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:25 (IST)
shareIcon

मुंबई का पहला विकेट गिरा, कप्तान रोहित शर्मा 14 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट.

calenderIcon 22:12 (IST)
shareIcon

दिल्ली के ट्रेंट बोल्ट कर रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा मुंबई, रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर.

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

रिषभ पंत ने 27 बॉल पर बनाए 78 रन, दिल्ली ने मुंबई को दिया 214 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 21:47 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:47 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:41 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:41 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

रिषभ पंत ने महज 18 गेंदों पर जड़ा तूफानी अर्धशतक.

calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

राहुल तेवतिया आए हैं नए बल्लेबाज.

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे अक्षर पटेल.

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

दिल्ली का 6ठां विकेट गिरा, 4 रन बनाकर आउट हुए अक्षर पटेल.

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

कीमो पॉल की विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं अक्षर पटेल.

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

दिल्ली का 5वां विकेट गिरा, 3 रन बनाकर आउट हुए कीमो पॉल. मिचेल मैक्लेनाघन ने झटका तीसरा विकेट.

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

रिषभ पंत ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर मारा शानदार चौका.

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

शिखर धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कीमो पॉल.

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

दिल्ली का चौथा विकेट गिरा, 43 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए शिखर धवन

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 131/3. शिखर धवन- 43, रिषभ पंत- 16.

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रिषभ पंत.

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा, बेन कटिंग की गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए कॉलिन इंग्राम.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 82/2. शिखर धवन- 30, कॉलिन इंग्राम- 27

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

शिखर धवन ने मिचेल मैक्लेनाघन की गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से जड़ा शानदार छक्का.

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 36/2. शिखर धवन- 06 कॉलिन इंग्राम- 05.

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कॉलिन इंग्राम.

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

दिल्ली को लगा दूसरा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर 16 रन बनाकर आउट.

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

दिल्ली का पहला विकेट गिरा, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

मुंबई के लिए 17 साल के रसिख सलाम कर रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने शुरू की पारी.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

दिल्ली को पहली ही गेंद पर मिली फ्री हिट.