logo-image

IPL 12, DC vs KXIP: दिल्ली कैपिटल्स ने लिया पिछली हार का बदला, किंग्स 11 पंजाब को 5 विकेट से हराया

IPL 2019 का 37वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया था. अंक तालिका में अब दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

Updated on: 21 Apr 2019, 07:43 AM

नई दिल्ली:

IPL 2019 का 37वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया. जहां दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स 11 पंजाब से पिछले मैच में हार का बदला लेते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर किंग्स 11 पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई किंग्स 11 पंजाब ने 20 ओवर में 163 रन बनाए. दिल्ली को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 164 रन बनाने थे. अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स तीसरे स्थान पर है. किंग्स 11 पंजाब 10 मैचों में से 5 मैच जीते हैं और 10 अंकों के साथ दिल्ली से ठीक नीचे यानि चौथे स्थान पर हैं.

दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4216/dc-vs-kxip-37th-match/Scorecard.html

calenderIcon 23:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:51 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स ने लिया पिछली हार का बदला, किंग्स 11 पंजाब को 5 विकेट से हराया. श्रेयस अय्यर ने चौका जड़ दिल्ली को जिताई महत्वपूर्ण जीत.

calenderIcon 23:46 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 6 गेंद पर चाहिए 6 रन. श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. सैम कर्रन कराएंगे मैच का आखिरी ओवर.

calenderIcon 23:45 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:44 (IST)
shareIcon

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रदरफोर्ड.

calenderIcon 23:44 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स का 5वां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर रन आउट हुए अक्षर पटेल.

calenderIcon 23:42 (IST)
shareIcon

6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं अक्षर पटेल.

calenderIcon 23:41 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा, 19 रन बनाकर रन आउट हुए कॉलिन इंग्राम. मोहम्मद शमी ने बिखेर दिए इंग्राम के डंडे.

calenderIcon 23:40 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर ने जड़ा आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक.

calenderIcon 23:39 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 12 गेंदों में 10 रनों की जरूरत है.

calenderIcon 23:33 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए आखिरी के तीन ओवर में चाहिए 23 रन.

calenderIcon 23:30 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में पूरे किए 1500 रन.



calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

शिखर धवन के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आए हैं रिषभ पंत.

calenderIcon 23:11 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा, 56 रन बनाकर रन आउट हुए शिखर धवन. हार्डस विल्जोएन को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा धमाकेदार छक्का.



calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:02 (IST)
shareIcon

12वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने छूआ 100 रनों का आंकड़ा. शिखर धवन और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

शिखर धवन ने जड़ा आईपीएल करियर का 35वां अर्धशतक. एक रन दौड़कर खाते में पूरे किए 50 रन.

calenderIcon 22:59 (IST)
shareIcon

मुरुगन अश्विन द्वारा फेकी गई अजीबो-गरीब बॉल, जिसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया था. देखें वीडियो-



calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके शिखर धवन, ले पाए सिर्फ 1 रन.

calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

सैम कर्रन ने शिखर धवन को फेकी बीमर, अंपायर ने किया नो बॉल का इशारा. धवन को मिला फ्री हिट.

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर- 90/1. शिखर धवन- 46, श्रेयस अय्यर- 26.

calenderIcon 22:52 (IST)
shareIcon

मंदीप सिंह के डायरेक्ट थ्रो लगने से बिखरी थी पृथ्वी शॉ की गिल्लियां, देखें वीडियो-



calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:47 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल में पूरे किए 500 चौके. आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आए सबसे ऊपर.



calenderIcon 22:44 (IST)
shareIcon

दूसरे विकेट के लिए शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के बीच 34 गेंदों में हुई 54 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 22:38 (IST)
shareIcon

अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं मुरुगन अश्विन.

calenderIcon 22:35 (IST)
shareIcon

पहले ओवर में 17 रन खर्च करने के बाद हरप्रीत की अच्छी वापसी, दूसरे ओवर में दिए 7 रन.

calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

पृथ्वी शॉ के शानदार छक्के का वीडियो, देखें यहां.



calenderIcon 22:30 (IST)
shareIcon

टीवी पर आना चाहता था दिल्ली का नन्हा बच्चा, धवन ने की पूरी मदद.



calenderIcon 22:29 (IST)
shareIcon

शिखर धवन ने अश्विन को भी चौका लगाकर बोला- WELCOME

calenderIcon 22:29 (IST)
shareIcon

हरप्रीत बरार की जबरदस्त धुनाई के बाद गेंदबाजी करने के लिए आए हैं खुद रविचंद्रन अश्विन.

calenderIcon 22:28 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 52/1. शिखर धवन- 29, श्रेयस अय्यर- 10. हरप्रीत बरार के आईपीएल करियर के पहले ओवर में आए 17 रन.

calenderIcon 22:25 (IST)
shareIcon

श्रेयस अय्यर ने लगाया अपनी पारी का पहला चौका, बरार बने निशाना.

calenderIcon 22:24 (IST)
shareIcon

IPL में डेब्यू करने वाले हरप्रीत बरार की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में निराश शुरुआत. शिखर धवन ने हरप्रीत का आईपीएल में छक्के के साथ किया स्वागत. 

calenderIcon 22:21 (IST)
shareIcon

शिखर धवन ने बिगाड़ी हार्डस के पहले ओवर की दशा, जड़ा दिए लगातार दो चौके.

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के लिए चौथा ओवर करा रहे हैं हार्डस विल्जोएन.

calenderIcon 22:19 (IST)
shareIcon

पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर.

calenderIcon 22:18 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिरा, 13 रन बनाकर रन आउट हुए पृथ्वी शॉ. शिखर धवन के साथ खराब तालमेल की वजह से लौटना पड़ा पवेलियन. मंदीप सिंह के डायरेक्ट थ्रो ने बिखेर दी गिल्लियां.

calenderIcon 22:16 (IST)
shareIcon

पृथ्वी के छक्के के बाद शमी के ओवर में पड़ा धवन के बल्ले से चौका. शमी के दूसरे ओवर में आए 12 रन.

calenderIcon 22:12 (IST)
shareIcon

पृथ्वी शॉ ने जड़ा दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला छक्का, शमी के दूसरे ओवर का किया जबरदस्त स्वागत.

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

सैम कर्रन के पहले ओवर में कुल दो चौकों समेत आए 11 रन.

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

4 रन के स्कोर पर बाल-बाल बचे शिखर धवन, दो फील्डरों के बीच में गिरी गेंद.

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

शिखर धवन ने चौके के साथ खोला अपना खाता. कर्रन की गेंद को दिखाया बाउंड्री लाइन से बाहर जाने का रास्ता.

calenderIcon 22:09 (IST)
shareIcon

पृथ्वी शॉ के बल्ले से निकाल दिल्ली कैपिटल्स का पहला चौका. कर्रन की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री लाइन के बाहर.

calenderIcon 22:08 (IST)
shareIcon

दूसरा ओवर करने के लिए आए हैं सैम कर्रन. सामने खड़े हैं पृथ्वी शॉ.

calenderIcon 22:07 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब को सपोर्ट करने के लिए दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में मौजूद हैं टीम की मालकिन प्रीति जिंटा.



calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

आईपीएल में किंग्स 11 पंजाब के लिए डेब्यू करने वाले हरप्रीत बरार ने अपनी शानदार बैटिंग से जीत लिया सभी का दिल.



calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी, पहले ओवर में दिया महज 1 रन.

calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

चौथी गेंद पर खुला दिल्ली कैपिटल्स का खाता, शॉ ने एक रन लेक धवन को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी कराएंगे पहला ओवर.

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी, पृथ्वी शॉ और शिखर धवन क्रीज पर हैं.

calenderIcon 21:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:47 (IST)
shareIcon

हरप्रीत बरार की शानदार बैटिंग, आखिरी गेंद पर जड़ दिया छक्का. पंजाब ने दिल्ली को दिया 164 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हार्डस विल्जोएन.

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

19वें ओवर में पूरे हुए किंग्स 11 पंजाब के 150 रन.



calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

आखिरी ओवर कराने के लिए आए कगीसो रबाडा ने पहली ही गेंद पर अश्विन को भेजा पवेलियन, दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पकड़ा जबरदस्त कैच.

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का 7वां विकेट गिरा, 16 रन बनाकर आउट हुए रविचंद्रन अश्विन.

calenderIcon 21:41 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन का थप्पड़ जैसा शॉट.



calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

हरप्रीत ने शानदार चौके के साथ आईपीएल में किया डेब्यू.



calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हरप्रीत बरार.

calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

कॉलिन इंग्राम और अक्षर पटेल के सहयोग से पकड़ा गया क्रिस गेल का जादूई कैच. यहां देखें वीडियो-



calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का 6ठां विकेट गिरा, 30 रन बनाकर आउट हुए मंदीप सिंह. अक्षर पटेल को मिला आज का दूसरा विकेट.

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

आज दिल्ली कैपिटल्स के संदीप लामिछाने के शिकार में फंसने वाले तीन बल्लेबाज हैं-



calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

संदीप लामिछाने ने आज किंग्स 11 पंजाब के 4 खिलाड़ियों को आउट कर भेजा पवेलियन.



calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

आज क्रिस गेल की बेटी का बर्थडे है, जिसके लिए गेल ने उन्हें एक शानदार पारी के जरिए जन्मदिन का तोहफा दिया है.



calenderIcon 21:17 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 118/5. मंदीप सिंह- 22, अश्विन- 06

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

सैम कर्रन के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन.

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का 5वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए सैन कर्रन. संदीप ने एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट, आज के खाते में हुए 3 विकेट.

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं सैम कर्रन.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

संदीप लामिछाने के खाते में आया आज का दूसरा विकेट.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

बाउंड्री पर खड़े कॉलिन इंग्राम ने कैच कर लिया था, लेकिन नियंत्रण खोने से पहले उन्होंने गेंद को अंदर की ओर फेक दिया था जिसे अक्षर पटेल ने कैच कर लिया.

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

पंजाब को लगा सबसे बड़ा झटका, दिल्ली की चमत्कारी फील्डिंग की वजह से आउट हुए क्रिस गेल.

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

12वें ओवर में किंग्स 11 पंजाब के 100 रन पूरे हुए.



calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में क्रिस गेल की बीती 3 पारियां.



calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 92/3. क्रिस गेल- 58, मंदीप सिंह- 13.

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

यहां देखें क्रिस गेल की तूफानी फिफ्टी का पूरा वीडियो.



calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

अमित के बाद अक्षर के ओवर का छक्के के साथ हुआ स्वागत, मंदीप सिंह ने जड़ा खूबसूरत सिक्स.

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

काफी महंगा रहा अमित मिश्रा का दूसरा ओवर, खर्च हो गए 16 रन.

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने अमित मिश्रा के ओवर का बना दिया कबाड़ा, इस बार लगाया 84 मीटर का दूसरा छक्का.

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

महज 25 गेंदों पर ही क्रिस गेल ने दिल्ली के खिलाफ पूरा कर लिया अर्धशतक.

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने जड़ा आईपीएल करियर का 28वां अर्धशतक.

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

अमित मिश्रा के दूसरे ओवर का शानदार स्वागत, क्रिस गेल ने जड़ा 97 मीटर का लंबा छक्का.

calenderIcon 20:42 (IST)
shareIcon

डेविड मिलर का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मंदीप सिंह.

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, 7 रन बनाकर आउट हुए डेविड मिलर. अक्षर पटेल ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर दिल्ली को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

दिल्ली और पंजाब के बीच खेले जा रहे मैच का लुफ्त उठाते हुए फैंस.



calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

अमित मिश्रा की गेंद पर क्रिस गेल ने जड़ा विशालकाय छक्का, ओवर में आए 11 रन.

calenderIcon 20:37 (IST)
shareIcon

6ठें ओवर में किंग्स 11 पंजाब के 50 रन पूरे.



calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, श्रेयस अय्यर ने अनुभवी अमित मिश्रा के हाथों में थमाई गेंद.

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स के फैंस से खचाखच भरा हुआ है फिरोजशाह कोटला स्टेडियम.



calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

केएल राहुल का एक हाथ वाला छक्का, देखें वीडियो- 



calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

तीसरे ओवर में अपने रंग में दिखाई दिए इशांत शर्मा.



calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

मिलर ने चौके के साथ खोला अपना खाता, रबाडा की गेंद पर जड़ा शानदार शॉट.

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल की विकेट के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं डेविड मिलर.

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

अपने पहले ही ओवर में कगीसो रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, महज 2 रन बनाकर आउट हुए कगीसो रबाडा.

calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, 5वां ओवर कराने के लिए आए हैं कगीसो रबाडा.

calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने की संदीप लामिछाने के दूसरे ओवर की दुर्गति, ओवर से आए कुल 16 रन.

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने खराब कर दी संदीप लामिछाने की दिशा, ओवर में लगाया तीसरा चौका.

calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

संदीप लामिछाने ने क्रिस गेल को आउट करने का सुनहरा मौका गंवाया, पड़ गया चौका.

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

संदीप लामिछाने के दूसरे ओवर का जोरदार स्वागत, क्रिस गेल ने पहली ही गेंद पर लगाया चौका.

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

इशांत शर्मा का दूसरा ओवर खत्म, इसमें 1छक्के और चौके की वजह से खर्च हो गए 12 रन.

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

इशांत शर्मा पर टूट पड़े क्रिस गेल, चौका मारने के बाद अगली ही गेंद पर जड़ा छक्का.

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल के बल्ले से निकला आज का पहला चौका, इशांत शर्मा की गेंद को पहुंचाया सीमा रेखा से बाहर.

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आज आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं कैरेबियाई खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड. 



calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

लामिछाने का पहला ओवर खत्म, 11 रन देकर चटकाया केएल राहुल का बड़ा विकेट.

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

केएल राहुल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मयंक अग्रवाल.

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का पहला विकेट गिरा, 12 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल. छक्का-चौका खाने के बाद लामिछाने की गेंद पर स्टंप आउट हुए केएल राहुल. दिल्ली कैपिटल्स को मिली पहली सफलता.

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

छक्का मारने के बाद राहुल ने अब लगाया चौका, संदीप की 3 गेंद पर आ चुके हैं 10 रन.

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

केएल राहुल के बल्ले से निकला मैच का पहला शॉर्ट, संदीप लामिछाने की गेंद पर एक हाथ से जड़ा छक्का.

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

इशांत शर्मा की धारदार गेंदबाजी, पहले ओवर में दिए सिर्फ 3 रन.

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने भी पहली ही गेंद पर खोला खाता, 1 रन लेकर राहुल को लौटाई स्ट्राइक.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

केएल राहुल ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, 1 रन लेकर क्रिस गेल को सौंपी स्ट्राइक.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला ओवर कराएंगे इशांत शर्मा.

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी किंग्स 11 पंजाब की सलामी जोड़ी, क्रीज पर हैं केएल राहुल और क्रिस गेल.

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का Playing 11.



calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के लिए आज डेब्यू करेंगे हरप्रीत बरार.



calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

मैच से पहले अपनी टीम के खिलाड़ियों को जरूरी टिप्स देते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग और सलाहकार सौरव गांगुली.



calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स के नीले रंग में रंग चुका है दिल्ली वालों का फिरोजशाह कोटला स्टेडियम.

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स के फैंस से खचाखच भरा दिल्ली का फिरोजशाह कोटला स्टेडियम.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स तीसरे स्थान पर है. किंग्स 11 पंजाब 9 मैचों में से 5 मैच जीते हैं और 10 अंकों के साथ दिल्ली से ठीक नीचे यानि चौथे स्थान पर हैं.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर किंग्स 11 पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

IPL 2019 का 37वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

नमस्कार स्वागत है आपका न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में.