logo-image

IPL 12, KKR vs RCB: 10 रनों से जीता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता दिल

IPL 2019 के 35वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से ईडन गार्डंस में खेला गया. अंक तालिका में कोलकाता अभी 6ठें स्थान पर है, जबकि बैंगलोर तालिका में सबसे नीचे है.

Updated on: 20 Apr 2019, 12:32 AM

कोलकाता:

IPL 2019 के 35वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ईडन गार्डंस में खेला गया. जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रनों से हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई बैंगलोर ने आज आक्रामक खेल दिखाया. कप्तान विराट कोहली के शतक और मोइन अली के ताबड़तोड़ 66 रनों की बदौलत बैंगलोर ने कोलकाता को 214 रनों का लक्ष्य दिया था. 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए.

जहां आज बैंगलोर ने IPL 12 में दूसरी जीत हासिल की, तो वहीं कोलकाता को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ बैंगलोर के 4 अंक हो गए हैं, लेकिन विराट की टीम अभी भी अंक तालिका में सबसे नीचे है. तो वहीं दूसरी ओवर कोलकाता नाइट राइडर्स इस हार के साथ अंक तालिका में 6ठें स्थान पर आ गया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4214/kkr-vs-rcb-35th-match/Scorecard.html

calenderIcon 00:02 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स बेशक आज मैच हार गए हों, लेकिन नीतीश राणा और आंद्रे रसेल ने दिल जीत लिया.



calenderIcon 23:55 (IST)
shareIcon

2 बार जीवनदान मिलने के बाद नीतीश राणा ने आखिरी गेंद पर भी छक्का मारा. राणा ने आज 46 गेंदों में 85 रन बनाए.



calenderIcon 23:53 (IST)
shareIcon

बैंगलोर के खिलाफ आंद्रे रसेल ने आज 2 बार छक्कों की हैट्रिक लगाई.



calenderIcon 23:51 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल ने आज बैंगलोर के खिलाफ एक बार फिर से छक्कों की तेज बारिश कर दी थी. रसेल ने 25 गेंदों में 65 रन बनाए.



calenderIcon 23:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:47 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टूर्नामेंट में मिली दूसरी जीत.

calenderIcon 23:46 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रनों से हराया.

calenderIcon 23:44 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 गेंदों पर 17 रन चाहिए.

calenderIcon 23:43 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 गेंदों पर 3 छक्के चाहिए, आंद्रे रसेल क्रीज पर हैं.

calenderIcon 23:43 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 गेंदों पर 4 छक्के चाहिए, आंद्रे रसेल क्रीज पर हैं.

calenderIcon 23:41 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जीतने के लिए 6 गेंदों में 4 छक्के चाहिए.

calenderIcon 23:41 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल ने भी जड़ा अर्धशतक, 21 गेंदों में जड़ दिए 50 रन.



calenderIcon 23:39 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल के डीएनए को लेकर सवाल कर रहे हैं फैंस.



calenderIcon 23:38 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल की छक्कों की हैट्रिक का पूरा वीडियो देखें यहां



calenderIcon 23:35 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जीतने के लिए 2 ओवर में चाहिए 43 रन.

calenderIcon 23:32 (IST)
shareIcon

नीतीश राणा ने अपने आईपीएल करियर में आज 8वां अर्धशतक लगाया. 



calenderIcon 23:30 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जीतने के लिए 3 ओवर में 61 रन चाहिए.

calenderIcon 23:29 (IST)
shareIcon

नीतीश राणा ने आईपीएल में पूरे किए 1000 रन.



calenderIcon 23:21 (IST)
shareIcon

आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल.



calenderIcon 23:20 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:16 (IST)
shareIcon

नीतीश राणा ने छक्के के साथ पूरा किया अर्धशतक, मैच में वापसी की ओर कोलकाता.

calenderIcon 23:13 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल के ओवर में आंद्रे रसेल ने लगाई छक्कों की हैट्रिक.

calenderIcon 23:08 (IST)
shareIcon

बुलेट से भी तेज रफ्तार से बाउंड्री के बाहर गया था आंद्रे रसेल के बल्ले से निकला चौका.



calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स की खराब फील्डिंग, 11 रन के स्कोर पर आंद्रे रसेल को आउट करने का मौका गंवाया.

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

रॉबिन उथप्पा की विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.

calenderIcon 22:56 (IST)
shareIcon

कोलकाता का चौथा विकेट गिरा, 9 रन बनाकर आउट हुए रॉबिन उथप्पा. मार्कस स्टोइनिस को मिला आज का पहला विकेट.

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

लगातार दो गेंदों पर दो बार बचे नीतीश राणा, कहीं बैंगलोर के लिए महंगी न साबित हो जाएं ये दो गेंदें.

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

24 रन के स्कोर पर नीतीश राणा को मिला जीवनदान, मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर युजवेंद्र चहल ने छोड़ा कैच.

calenderIcon 22:52 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल की खराब गेंदबाजी के साथ ही खराब फील्डिंग, पहले ही ओवर में खर्च कर दिए 12 रन और साथ ही नीतीश राणा को रन आउट करने का आसान मौका भी छोड़ दिया.

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 60/3. रॉबिन उथप्पा- 08, नीतीश राणा- 15.

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

डेल स्टेन की गेंद पर विराट कोहली द्वारा पकड़े गए शुभमन गिल का कैच ता वीडियो.



calenderIcon 22:33 (IST)
shareIcon

इस कैच ने साबित कर दिया कि आज विराट कोहली का दिन है.



calenderIcon 22:23 (IST)
shareIcon

आईपीएल में वापसी करने के बाद अपनी टीम को सफलता दिलाने के बाद जश्न मनाते हुए डेल स्टेन.



calenderIcon 22:22 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:21 (IST)
shareIcon

कोलकाता का तीसरा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं नीतीश राणा.

calenderIcon 22:21 (IST)
shareIcon

कोलकाता का तीसरा विकेट भी गिरा, 9 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल. डेल स्टेन ने बैंगलोर को दिलाई दूसरी बड़ी सफलता.

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रॉबिन उथप्पा.

calenderIcon 22:18 (IST)
shareIcon

कोलकाता का दूसरा विकेट भी गिरा, 18 रन बनाकर आउट हुए सुनील नारायण. इस बार नवदीप सैनी को मिली सफलता.

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

पहला विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शुभमन गिल.

calenderIcon 22:16 (IST)
shareIcon

पहले ही ओवर में कोलकाता को लगा बड़ा झटका, 1 रन बनाकर आउट हुए क्रिस लिन. आईपीएल 2019 के अपने पहले ही ओवर में डेल स्टेन ने बैंगलोर को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 22:14 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेल स्टेन कराएंगे पहला ओवर.

calenderIcon 22:13 (IST)
shareIcon

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की सलामी जोड़ी, क्रिस लिन और सुनील नारायण क्रीज पर हैं.

calenderIcon 21:48 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 58 गेंदों पर खेली 100 रनों की शानदार पारी.



calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

विराट कोहली और मार्कस स्टोइनिस के बीच 5वें विकेट के लिए हुई 22 गेंदों पर 53 रनों की पार्टनरशिप.



calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

विराट कोहली के शतक और मोइन अली के 66 रनों की बदौलत बैंगलोर ने कोलकाता को दिया 214 रनों का लक्ष्य.



calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

विराट कोहली के शतक पर टीम के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भी जाहिर की खुशी.



calenderIcon 21:41 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

कोलकाता में छक्कों की धुंआधार बारिश, बैंगलोर ने कोलकाता को दिया 214 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने जड़ा आईपीएल करियर का 5वां शतक. चौके के साथ 57 गेंदों पर पूरे किए 100 रन.

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

मोइन अली ने कोलकाता में केकेआर के छुड़ाए छक्के, महज 28 गेंदों में ठोक डाले 66 रन.



calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

मोइन अली की विकेट के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मार्कस स्टोइनिस.

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

बैंगलोर का तीसरा विकेट गिरा, कोलकाता में छक्कों की बारिश करने के बाद आउट हुए मोइन अली. चौथे ओवर में कुलदीप यादव ने खर्च किए 27 रन.

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव के ओवर में टूट पड़े मोइन अली, जड़े दिए 3 छक्के और 2 चौके.

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

मोइन अली की धुंआधार पारी, महज 24 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक.

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर- 122/2. विराट कोहली- 55, मोइन अली- 40.

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल करियर का 37वां अर्धशतक किया पूरा.

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और मोइन अली के बीच पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

विराट कोहली से भी तेज खेल रहे हैं मोइन अली, 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कर रहे हैं बल्लेबाजी.

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल ने आईपीएल में कोलकाता के लिए पूरे किए 50 विकेट.



calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर- 70/2. विराट कोहली- 35, मोइन अली- 09.

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

मोइन ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, एक रन लेकर कोहली को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

अक्षदीप की विकेट के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोइन अली.

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा, 13 रन बनाकर आउट हुए अक्षदीप नाथ. इस बार आंद्रे रसेल ने केकेआर को दिलाई सफलता.

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, कुलदीप यादव को मिली जिम्मेदारी.

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

कोलकाता को ऐसे ही नहीं मिला पार्थिव पटेल का विकेट, करनी पड़ी थी कड़ी मशक्कत. यहां देखें वीडियो



calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

पावरप्ले के बाद बैंगलोर का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन.



calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल को सौंपी 7वें ओवर की जिम्मेदारी.

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

अक्षदीप नाथ ने लगाया आज के मैच का पहला छक्का, प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद को पहुंचाया बाहर.

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

आज के मैच का पहला विकेट लेने वाले कोलकाता के गेंदबाज सुनील नारायण.



calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर- 30/1. विराट कोहली- 14, अक्षदीप नाथ- 03.

calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

सुनील नारायण ने अपने दूसरे ओवर पार्थिव पटेल का विकेट लेकर दिए 9 रन.

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

नारायण के ओवर में विराट कोहली के बल्ले से निकला पहला चौका.

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

पहला विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं अक्षदीप नाथ.

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

बैंगलोर का पहला विकेट गिरा, 11 रन बनाकर आउट हुए पार्थिव पटेल. सुनील नारायण के दूसरे ओवर में कोलकाता को मिली पहली सफलता.

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा प्रसिद्ध कृष्णा का ओवर, खर्च किए 10 रन.

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

पार्थिव पटेल के बल्ले से निकला आज के मैच का पहला चौका. अपना पहला ओवर कराने आए प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर भाग्यशाली रहे पार्थिव पटेल. बल्ले के इनसाइड एज को छूकर गेंद पहुंची सीमा रेखा के बाहर.

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

सुनील नारायण की कसी हुई गेंदबाजी, बैंगलोर ने दूसरे ओवर में बनाए सिर्फ 4 रन.

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरे ही ओवर में गंवाया रिव्यू. विराट कोहली के खिलाफ की गई अपील के खिलाफ लिया गया था डीआरएस.

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं सुनील नारायण.

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

बैंगलोर और कोलकाता की टीम के प्लेइंग 11.



calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

हैरी गर्नी की शानदार शुरुआत, पहले ओवर में दिए केवल 3 रन.

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

वाइड के साथ खुला बैंगलोर का खाता, बाहर जाती हुई गर्नी की गेंद को अंपायर ने दिया वाइड करार.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पहला ओवर करा रहे हैं हैरी गर्नी.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आई बैंगलोर की सलामी जोड़ी, पार्थिव पटेल और विराट कोहली.

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

देखें बैंगलोर के खिलाफ क्या कहते हैं आंद्रे रसेल के आंकड़े



calenderIcon 19:44 (IST)
shareIcon

बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता के Playing 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है.



calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए खुशखबरी के साथ एक बुरी खबर भी है. बीमार होने की वजह से मिस्टर 360 आज का मैच नहीं खेल रहे हैं.



calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आज दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन आईपीएल का पहला मैच खेलेंगे.



calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

आज के मैच के लिए केकेआर के विस्फोटक ऑल राउंडर आंद्रे रसेल पूरी तरह से फिट हैं. 



calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए खुशखबरी, आज कोलकाता के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में दम दिखाते नजर आएंगे डेल स्टेन.



calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता.

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 मैचों में से 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, एक जीत के साथ उनके पास केवल 2 ही अंक हैं. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला पहले भी खेला जा चुका है, जिसमें आंद्रे रसेल की तूफानी पारी ने बैंगलोर के जबड़े से जीत छीन ली थी.

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

अंक तालिका में कोलकाता अभी 6ठें स्थान पर है, जबकि बैंगलोर तालिका में सबसे नीचे है. कोलकाता ने टूर्नामेंट में खेले गए अभी तक 8 मैचों में 4 मैच जीते हैं और 4 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

IPL 2019 के 35वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ईडन गार्डंस में होगा.

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

नमस्कार स्वागत है आपका न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में.