logo-image

IPL 12, KXIP vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स 11 पंजाब को 7 विकेट से हराया

IPL 2019 का 52वां मैच आज किंग्स 11 पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो का मैच है.

Updated on: 04 May 2019, 06:54 AM

मोहाली:

IPL 2019 का 52वां मैच आज किंग्स 11 पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स 11 पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं तो वहीं किंग्स 11 पंजाब अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई किंग्स 11 पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जीतने के लिए 184 रनों का लक्ष्य मिला है, जिसे कोलकाता ने 2 ओवर शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर आ गई है. अब प्लेऑफ में केवल एक ही टीम और जानी है, ऐसे में हैदराबाद और कोलकाता के बीच सारी जद्दोजहद होनी बाकी है. किंग्स 11 पंजाब को इस टूर्नामेंट में ये 8वीं हार मिली है. पंजाब की ये लगातार चौथी हार है.

calenderIcon 23:38 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:38 (IST)
shareIcon

यहां देखें पूरे मैच का फाइनल स्कोर कार्ड.



calenderIcon 23:35 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब पर जीत हासिल करने के बाद कोलकाता के डगआउट में दौड़ी खुशी की लहर.



calenderIcon 23:34 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:27 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स 11 पंजाब को 7 विकेट से हराया. कप्तान दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर टीम को दिलाई जीत.

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल ने आईपीएल के 12वें सीजन में पूरे किए अपने 500 रन.



calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान दिनेश कार्तिक.

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा, 24 रन बनाकर आउट हुए आंद्रे रसेल. मोहम्मद शमी ने रसेल को भेजा पवेलियन.

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और आंद्रे रसेल के बीच 28 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

14 रन के स्कोर पर आंद्रे रसेल को मिला जबरदस्त जीवनदान, बाउंड्री पर खड़े मयंक अग्रवाल के हाथ से गेंद छिटक कर गिरी बाउंड्री के बाहर. आंद्रे रसेल को जैकपॉट के तौर पर मिल गए 6 रन.

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:59 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल ने एंड्रयू टाय को बनाया शिकार, जड़ा दिया पारी का पहला छक्का. 85 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद.

calenderIcon 22:55 (IST)
shareIcon

खासा महंगा रहा रविचंद्रन अश्विन का आखिरी ओवर, कोलकाता ने बटोरे 18 रन.

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल ने चौके के साथ पूरा किया आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक.

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल ने बनाया रविचंद्रन अश्विन के ओवर का कबाड़ा, जड़ दिए दो छक्के.

calenderIcon 22:50 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल के बल्ले से निकला आज का पहला चौका, सैम कर्रन की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

अभी तक आईपीएल 2019 में आंद्रे रसेल का सफर.



calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

रॉबी के आउट होने के बाद चौथा नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा, 22 रन बनाकर आउट हुए रॉबी उथप्पा. कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई टीम को सफलता.

calenderIcon 22:44 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 97/1. शुभमन गिल- 30, रॉबी उथप्पा- 21.

calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के लिए समर्थन में बैठी हैं टीम की मालकिन प्रीति जिंटा.



calenderIcon 22:35 (IST)
shareIcon

रॉबी उथप्पा ने आते ही शुरू की आतिशबाजी, मुरुगन के ओवर में टूट पड़े.



calenderIcon 22:31 (IST)
shareIcon

7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर-



calenderIcon 22:29 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:27 (IST)
shareIcon

क्रिस लिन के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं रॉबी उथप्पा.

calenderIcon 22:30 (IST)
shareIcon

कोलकाता का पहला विकेट गिरा, 46 रनों की तूफानी पारी खेल आउट हुए क्रिस लिन. एंड्रयू टाय ने किंग्स 11 पंजाब को दिलाई बड़ी राहत.

calenderIcon 22:25 (IST)
shareIcon

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की सलामी जोड़ी. क्रिस लिन और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

सैम कर्रन ने 23 गेंदों में पूरी की अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी.

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

आखिरी ओवर में सैम कर्रन ने बनाए 22 रन, कोलकाता को मिला 184 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

सैम कर्रन ने जड़ा आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक, चौके के साथ पूरा किया पचासा.

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

हैरी गर्नी के आखिरी ओवर में टूट पड़े सैम कर्रन. 4 गेंदों में जड़ चुके हैं 14 रन.

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब की पारी का आखिरी ओवर करा रहे हैं हैरी गर्नी.

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

रविचंद्रन अश्विन के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं एंड्रयू टाय.

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का 6ठां विकेट गिरा, बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हुए रवि अश्विन. आंद्रे रसेल को मिला आज का पहला विकेट.

calenderIcon 21:30 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:30 (IST)
shareIcon

मंदीप सिंह के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान रविचंद्रन अश्विन.

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का 5वां विकेट गिरा, 25 रन बनाकर आउट हुए मंदीप सिंह. हैरी गर्नी को मिली पहली सफलता.

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं सैम कर्रन.

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का चौथा विकेट गिरा, 36 रन बनाकर रन आउट हुए मयंक अग्रवाल.

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

12वें ओवर में किंग्स 11 पंजाब का स्कोर पहुंचा 100 रनों के पार.

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मंदीप सिंह.

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, 48 रनों की धुंआधार पारी खेल आउट हुए निकोलस पूरन. नीतीश राणा ने कोलकाता को दिलाई जबरदस्त सफलता.

calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

नीतीश राणा की गेंद पर मयंक अग्रवाल को जोरदार शॉट, अंपायर के ऊपर से होते हुए साइट स्क्रीन से टकराई गेंद. मिले 6 रन.

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

दिनेश कार्तिक ने किया गेंदबाजी में बदलाव, 11 ओवर कराने के लिए आए हैं नीतीश राणा.

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 84/2. मयंक अग्रवाल- 19, निकोलस पूरन- 48.

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

मयंक के चौके के बाद अब निकोसन पूरन ने चावला की गेंद पर जड़ा 89 मीटर का लंबा छक्का.

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

दूसरा ओवर कराने के लिए आए पीयूष चावला की गेंद पर मयंक अग्रवाल को ताकतवर शॉट, चावला ने कैच की परवाह न करते हुए नीचे झुक कर खुद को बचाया. मिले 4 रन.

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के बल्लेबाजों ने आखिरी 3 ओवर में बटोरे 40 रन.



calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बैटिंग, 200 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बना रहे हैं रन.

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन ने आक्रामक अंदाज में किया पीयूष चावला का स्वागत, पहली ही गेंद पर जड़ा जबरदस्त छक्का.

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

पूरन ने बिगाड़ा रसेल का पहला ओवर एक छक्के सहित आए कुल 13 रन.



calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, 7वां ओवर कराने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन ने पंजाब की ओर से लगाया पारी का पहला छक्का.

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

आज अपना 300वां टी-20 मैच खेल रहे हैं आंद्रे रसेल.



calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 28/2. मयंक अग्रवाल- 06, निकोलस पूरन- 06.

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन ने चौथी गेंद पर चौके के साथ खोला खाता.

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं निकोलस पूरन.

calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, 14 रन बनाकर आउट हुए क्रिस गेल. संदीप वॉरियर को मिली दूसरी सफलता.

calenderIcon 20:20 (IST)
shareIcon

सुनील नारायण की कसी हुई गेंदबाजी, अपने पहले ओवर में दिए केवल 3 रन.

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, चौथे ओवर के लिए सुनील नारायण को लेकर आए हैं दिनेश कार्तिक.

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल ने अपने ही स्टाइल में खोला खाता, चौका जड़कर किया पारी का श्रीगणेश.

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

केएल राहुल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं मयंक अग्रवाल.

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का पहला विकेट गिरा, महज 2 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल. संदीप वॉरियर ने अपने दूसरे ओवर में पंजाब को दिया बड़ा झटका.

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

हैरी गर्नी की धारदार गेंदबाजी, अपने पहले ओवर में दिए केवल 2 रन.

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

कोलकाता के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं हैरी गर्नी.

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने वॉरियर के पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर जड़े दो चौके. पहले ओवर में आए 10 रन.

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल के बल्ले से निकली पारी की पहली बाउंड्री, मिले 4 रन.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए संदीप वॉरियर करा रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी किंग्स 11 पंजाब की सलामी जोड़ी. क्रिस गेल और केएल राहुल क्रीज पर हैं.

calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का Playing 11.



calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किंग्स 11 पंजाब का Playing 11.



calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

दोनों ही टीमों के पास अभी 10-10 अंक हैं, लेकिन बेहतर करेंट रन रेट की वजह से कोलकाता अभी 6ठें स्थान पर है तो वहीं किंग्स 11 पंजाब 7वें स्थान पर है.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

इसलिए मोहाली में आज कोलकाता और पंजाब आर-पार का मैच खेलेंगी. पंजाब और कोलकाता ने अपने-अपने 12 मैचों में से 5-5 मैच जीते हैं, जबकि 7-7 मैचों में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

आज का मैच हारने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ के साथ-साथ टूर्नामेंट से भी बाहर हो जाएगी.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो का मैच है.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

IPL 2019 का 52वां मैच आज किंग्स 11 पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है .