logo-image

IPL 2019: पूर्व कोच अनिल कुंबले ने पुजारा को लेकर कही बड़ी बात, कहा- खेलना चाहिए था IPL

ईशांत को हालांकि 12वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपनी टीम के लिए खरीदा है लेकिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) आईपीएल (IPL) नीलामी में नहीं बिके थे.

Updated on: 27 Mar 2019, 11:29 PM

नई दिल्ली:

दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) का मानना है कि ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है और उन्हें इस लीग का हिस्सा होना चाहिए था. ईशांत को हालांकि 12वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपनी टीम के लिए खरीदा है लेकिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) आईपीएल (IPL) नीलामी में नहीं बिके थे. 

अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने आईपीएल (IPL) के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के 'डगआउट कार्यक्रम, में कहा, ' ईशांत (Ishant Sharma) के पास कौशल और आत्मविश्वास, दोनों हैं. उन्होंने हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और वह आईपीएल (IPL) में जगह पाने के हकदार हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ खिलाड़ी चूक जाते हैं.'

और पढ़ें:  IPL 2019, KXIP vs KKR: जब ईडन गार्डन्स के मैदान पर थम गया खेल, जानें क्या था कारण

अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कहा, 'टेस्ट खिलाड़ी जो ईशांत (Ishant Sharma) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) की तरह भारत के लिए खेल रहे हैं, उन्हें लीग का हिस्सा होना चाहिए. मुझे खुशी है कि आखिरकार ईशांत (Ishant Sharma) को खेलने का मौका मिला और वह अच्छा कर रहे हैं.' 

अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने आईपीएल (IPL) में युवा खिलाड़ियों के प्रतिभा की भी तारीफ की. 

और पढ़ें: IPL 12, DC vs CSK: ब्रावो ने बताया आखिर कौन था कोटला की जीत का असली हीरो

अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कहा, 'युवा खिलाड़ी निडर हैं. हमने देखा कि पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन किया था. इस तरह की प्रतिभा को देखना अद्भुत है.'